“””भारतीय सिपाही | 75th Independence Day“””
75th Independence Day – दोस्तों ये छोटी सी Speech हमारे Reader डिगेश्वर साहू द्वारा लिखी गयी है हम आशा करते है उनके द्वारा लिखी ये छोटी सी Speech आपको जरुर पसंद आयेगी | दोस्तों आप सभी को देश के 75 वें स्वंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
भारत जिसे किसी परिचय की जरुरत नहीं है |
भारत वो देश है जो सदैव से सर्वश्रेष्ठ रहा है | भारत वो भूमि स्थल है जिसने सदैव से महान योद्धाओं को जन्म दिया |
अगर अपने इतिहास के सुनहरे पन्नों की बात करें तो हम उन योद्धाओं को कभी नहीं भुला सकते, जिन्होंने हमारे विराट, विशाल वतन के मस्तिष्क को कभी भी झुकने नहीं दिया |
इस देश ने छत्रपति शिवाजी, महराज महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान और न जाने कितने शूरवीरों को जन्म दिया है |
हमारे मातृभूमि की लाज बचाने वाले निडर क्रन्तिकारी – भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस और न जाने कितने वतन के लिए शहीद हुए है |
परंतु ऐसा नहीं है, कि महान पराक्रमी योद्धा सिर्फ इतिहास में ही है | आज भी हमारे देश की सरहदों पर खड़े हुए सिपाही, जो सिर्फ हमारी सुरक्षा के खातिर अपनी जान की परवाह नहीं करते |
हाँ मैं Indian Army बात कर रहा हूँ, मैं उन सिपाहियों की बात कर रहा हूँ जो अपनी जान को हथेली में रखकर सरहदों पर डटे रहते और हमें सुखी जीवन देते है |
वो एक Sense of Responsibility और एक Sense of Security हम सभी को देने के लिए वहां डटे रहते है | चाहे रेगिस्तान की चिलचिलाती धूप हो या हो सियाचिन की खून जमा देने वाली ठंड, चाहे घनी जंगल हो या हो ऊँचे पहाड़ |
ये सिपाही अपनी हर एक पल की जिंदगी को दाव पर लगाकर देश की सुरक्षा और हम नागरिको की सुरक्षा के लिए ऐसी सरहदों पर डटे रहते है | दोस्तों याद रखना वो आप से कुछ नहीं लेते है, लेकिन फिर भी आपको सबकुछ देते है | अगर आप इस खुली हवा में साँस ले पा रहे हो तो सिर्फ सिपाहियों की बदौलत |
क्यूंकि उनकी सिर्फ एक ही सोंच है =>
अरे आती तो है मौत सभी को और मरते है सब लोग, लेकिन मौत है वही जो आये वतन के वास्ते” ||
दोस्तों अगर इतना संघर्ष करने के बाद भी आप उन्हें सिर्फ इज्जत भी नहीं दे सकते, तो इससे शर्मनाक और कुछ नहीं |
इसे भी पढ़े – Motivational Story In Hindi कहानी देश के वीर जवान की
“सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” “75th Independence Day”