South Super Actress Anupama Parameswaran Success Story

लाखों दिलों में राज करने वाली Anupama Parameswaran की सक्सेस स्टोरी | South Super Actress Anupama Parameswaran Success Story

लाखों दिलों में राज करने वाली Anupama Parameswaran की सक्सेस स्टोरी

Anupama Parameswaran की सक्सेस स्टोरी – दोस्तो South India में आज ऐसी बहुत सारी एक्ट्रेस हैं जो की अपनी फिल्मों में अपने एकदम बिना मेकअप वाले नेचुरल लुक और ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर आज भी हमारे पुराने इंडियन कल्चर को अपने दिलों में संजोए हुए हैं और उसको सपोर्ट करती हैं |

अपनी फिल्मों के जरिए इस तरह की चीजों को सपोर्ट करने और बढ़ावा देने वाली इस कड़ी में Anupama Parameswaran का नाम भी सामने आता है। इनके अलावा कीर्ति सुरेश और साईं पल्लवी भी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो की अपनी फिल्मों के जरिए इस तरह की चीजों को आगे बढ़ावा देती हैं।

हालांकि Anupama Parameswaran को अपना फिल्मी सफर शुरू किए हुए लगभग पांच से छह साल ही हुए हैं लेकिन इतने कम समय में भी उन्होंने अपनी एकदम Beautiful Smile और कर्ली हेयर वाले लुक से लाखों और करोड़ों लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है।

कैसे एकदम एक मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करने वाली अनुपमा परमेश्वरन ने फिल्मों में अपनी इतनी बड़ी जगह बनाई है उनकी इन्टरनेट पर वायरल हुई कुछ न्यूड फोटोज के पीछे की सच्चाई क्या थी और इन सब चीजों के बारे में उनका क्या कहना है इसके बारे में हम इस Article में एकदम Details में बात करने वाले हैं |


अनुपमा परमेश्वरन का जन्म

Anupama Parameswaran का जन्म 18 फरवरी सन 1996 को केरला में Thrissur जिले के Irinjalakuda के एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था जहां पर उनके पिता परमेश्वरन ने कहा Qatar की एक कंपनी में काम करते थे और उनकी मां सुनीता परमेश्वरन LIC India में काम करती थीं। अनुपमा परमेश्वरन के परिवार में उनसे छोटे एक भाई भी हैं जिनका नाम अक्षय परमेश्वरन है।


अनुपमा परमेश्वरन की पढ़ाई 

Anupama Parameswaran का पूरा परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार था जिनका फिल्म लाइन से दूर दूर तक कोई भी कनेक्शन नहीं था। उनका पूरा बचपन केरला के Thrissur में ही बीता और वहीं के एक स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट की। हालांकि अपने स्कूल टाइम से ही अनुपमा को फिल्मों का, डांस का, और म्यूजिक का बहुत ज्यादा शौक था।

हालांकि स्कूल टाइम से ही इस Field में उनका ये Interest उनके परिवार वालों ने देखा और उन्हें इस Field में बहुत ज्यादा Support किया और अनुपमा अपने स्कूल टाइम से ही अपने डांस की वजह से आस पास के Area में बहुत अच्छे से जाने जाने लगी थीं। उस टाइम पर वो अपने कस्बे के आसपास होने वाले बहुत सारे ड्रामा में भी Participate करती थीं |

लेकिन आगे चलकर धीरे धीरे उनका म्यूजिक मैं और डांस में इंट्रेस्ट थोड़ी कम होने लगा और आगे चलकर उन्होंने केरला कोट्टायम के CMS College में BA communicative English कोर्स में एडमिशन लिया।


अनुपमा परमेश्वरन का फिल्मी कैरियर

हालांकि अनुपमा अपने कॉलेज टाइम पर भी होने वाले बहुत सारे ड्रामा में काफी एक्टिव रहती थीं और अपने कॉलेज टाइम से ही वो थोड़ी बहुत Modeling के लिए और Advertisement के लिए बहुत सारे auditions देती रहती थीं।

उसी टाइम पर डायरेक्टर Alphonse Puthren अपनी फिल्म Premam बनाने के बारे में प्लान कर रहे थे जिस फिल्म के लिए उस टाइम पर उन्हें एकदम नए चेहरों की तलाश थी और इस फिल्म के ऑडिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए अनुपमा ने भी इसका फॉर्म फिलअप करके अपनी कुछ फोटोग्राफ्स भी वहां पर भेज दीं।

उनकी ये Photographs डायरेक्टर Alphonse Puthren को बहुत ज्यादा पसंद आयी और उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया और उन्हें फिल्म Premam में Mary George के किरदार के लिए साइन कर लिया गया।

इसे भी पढ़े – रश्मिका मंदंना की सक्सेस स्टोरी और उनकी upcoming मूवीज

Anupama Parameswaran के बाल शुरुआत से ही एकदम कर्ली थे और अपनी पहली फिल्म में काम करते टाइम पर Anupama Parameswaran को लगा कि शायद उनकी ये कर्ली हेयर्स लोगों को पसंद नहीं आएंगे।

इसको लेकर उस टाइम पर अनुपमा ने फिल्म के डायरेक्टर Alphonse Puthren से इसके बारे में डिस्कस भी किया लेकिन उन्होंने Anupama को बोला कि वो अपनी रियल लाइफ में जैसी दिखती हैं वैसे ही फिल्म में नजर आएंगी। उन्हें अपने बाल ना तो Straight करने की जरूरत है और ना ही फिल्म में मेकअप करने की जरूरत है।

फिल्म में उनका ये किरदार एकदम सादा और बहुत ही सिंपल है। सन 2015 में आयी फिल्म Premam ऐसी फिल्म थी जिसे मलयालम सिनेमा में 17 नए एक्टर और एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू किया था जिसमें Anupama के अलावा साईं पल्लवी भी थी जिन्होंने इसी फिल्म से मलयालम सिनेमा में अपना डेब्यू किया था।

फिल्म की खासियत ये थी कि फिल्म में सबका लुक बहुत ही नेचुरल रखा गया था। फिल्म Premam के बाद साईं पल्लवी एकदम रातो रात सुपर स्टार बन गई थीं और अनुपमा भी उस टाइम पर काफी पॉपुलर हो गई थीं।

फिल्म में अनुपमा के ऊपर फिल्माया गया गाना Aluva Puzha लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया और अनुपमा का लुक भी लोगों ने बहुत पसंद किया और खासकर से अनुपमा की जो सबसे ज्यादा चीज नोटिस की गई वो थी उनके कर्ली हेयर्स |

उनकी कर्ली हेयर्स लोगों को इतने ज्यादा पसंद आये की फिल्म के बाद बहुत सारे लोग उन्हें पर्सनली मैसेज करने लगे थे कि वो अपने बाल हमेशा ऐसे ही रखें उसको कभी Straight ना करवाएं और इतनी बड़ी फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली अनुपमा परमेश्वरन आगे चलकर हमें फिल्म James & Alice में एक छोटे से कहनी में भी नजर आईं।

सन 2015 के बाद अनुपमा की खूबसूरती के चर्चे केरला के बाहर और दूसरे स्टेट्स में भी होने लगे। सन 2016 में वो हमें तेलुगू की एक सुपर हिट रोमेंटिक फिल्म A..Aa मैं Nithiin और Samantha के साथ नजर आईं। इस फिल्म में अनुपमा का Nagavalli वाला किरदार लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया।

इसे भी पढ़े – मिडिल क्लास से सुपर एक्ट्रेस तक का सफ़र | South Actress Samantha Akkineni Life Story

इसी साल वो हमें अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म Premam के तेलुगू रीमेक में भी नजर आईं, जिसमें उन्होंने Same वही किरदार निभाया जो की अपनी मलयालम फिल्म में निभाया थी।

फिल्म Premam के तेलुगू रीमेक Nivin Pauly की जगह पर Naga Chaitanya को साइन किया था और साथ ही साईं पल्लवी की जगह पर Shruti Haasan को साइन किया गया था और अपनी इन दोनों ही फिल्मों के बाद अनुपमा ने तेलुगू ऑडियंस के दिलों में भी अपनी एक खास जगह बना ली।

सन 2016 में ही वो हमें तमिल फिल्म Kodi में Dhanush और Trisha Krishnan के साथ नजर आईं। हालांकि इस तमिल फिल्म में अनुपमा का एक छोटा सा सपोर्टिंग रोल बस था |

आगे चलकर सन् 2017 और 18 में वो हमें बैक टू बैक बहुत सारी तेलुगू फिल्मों में नजर आईं जिनमें फैमिली ड्रामा फिल्म Sathamanam Bhavathi, Vunnadhi Okate Zindagi, Krishnarjuna Yudham, Tej I Love You और Hello Guru Prema Kosame जैसी फिल्में शामिल थी।

इन सभी फिल्मों में Anupama Parameswaran के काम को काफी पसंद किया गया। सन् 2017 में वो हमें Dulquer Salmaan के साथ मलयालम फिल्म Jomonte Suvisheshangal में नजर आई सन 2019 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म Natasaarva Bouma से कन्नड़ सिनेमा में भी अपना डेब्यू किया |

Anupama Parameswaran मात्र चार साल के अपने फिल्मी करियर में उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी अलग अलग भाषाओं की फिल्मों में काम कर लिया।

इसे भी पढ़े – अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़ी 11 रोचक तथ्य | Top 11 Facts About Albert Einstein

सन 2020 में वो हमें एक बार फिर से मलयालम फिल्म Maniyarayile Ashokan में नजर आईं। जिस फिल्म को Dulquer Salmaan ने प्रड्यूस किया था और इसमें अनुपमा ने भी एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था और उनकी इस फिल्म को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला |


अनुपमा परमेश्वरन की आने वाली मूवीज

और अभी फिलहाल सन 2021 में Anupama की आने वाली फिल्मों में Thalli Pogaythey, Yevado Okadu और 18 Pages जैसी फिल्में शामिल हैं। जिन फिल्मों का अनुपमा के फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार है |

और इनके अलावा अभी Anupama का वैसे तो बॉलीवुड में आने का कोई भी प्लान नहीं है लेकिन उनकी इतने कम समय में इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोविंग को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि बहुत ही जल्दी वो हमें किसी न किसी बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ सकती हैं।


अनुपमा परमेश्वरन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा 

Anupama Parameswaran के इंस्टाग्राम पर आज लगभग 9 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं जिनमें वो हमें अपने एकदम सादा सिंपल लुक में केरला बैकग्राउंड के साथ नजर आती हैं और उनके इतने ज्यादा डाउन टू अर्थ नेचर की वजह से ही लोग उन्हें इतना ज्यादा पसंद करते हैं।

इस बारे में Anupama Parameswaran ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो खुद एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करती थीं। इस वजह से वो अपने फेन्स की अपने लिए फीलिंग्स और उनके इमोशंस को बहुत अच्छे से समझ सकती हैं इस वजह से अनुपमा अपने बहुत सारे फेन्स को खुद पर्सनली रिप्लाई भी करती हैं।

इसे भी पढ़े – अगर सफ़ल होना है तो बुरा बनना पड़ेगा | Hardest Motivational Article In Hindi For Successful Life

इस बारे में Anupama का कहना है कि लोग अगर उन्हें पसंद करते हैं उनकी फिल्म को देखने के लिए जाते हैं तभी वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं इस वजह से उनका भी फर्ज बनता है कि अपने सारे फेन्स के सवालों का जवाब दें। आगे चलकर Anupama Parameswaran ने खुद एक घर भी खरीदा था और इस घर का नाम उन्होंने अपने करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म Premam के नाम पर Premam ही रखा था।


अनुपमा परमेश्वरन को लेकर कुछ Controversy

इसके अलावा मीडिया में कई बार Anupama Parameswaran को लेकर कुछ Controversy भी सामने आई हैं। सन 2015 में अपनी फिल्म Premam से पॉपुलर हो जाने के बाद Anupama Parameswaran की कुछ ऐसी फोटोज नेट पर वायरल की गयीं और उनकी फोटोज को एडिट करके कुछ इस तरह से दिखाया गया और लिखा गया कि इन फोटोज में Anupama Parameswaran ने नीचे कुछ भी नहीं पहना है।

हालांकि जब उनकी इन फोटोज की और बारीकी से रिसर्च की गई तो पता चला कि उन्होंने स्किन कलर की Leggies पहनी हुई थी लेकिन उसको एडिट करके कुछ ऐसा दिखाया गया था।

इसके अलावा सन 2020 में कुछ हैकर्स ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था और उनके फेसबुक अकाउंट से उनकी कुछ एडिट की हुई फोटोज को हैकर्स ने उनके फेसबुक पर शेयर कर दिया |

और इस बारे में जब अनुपमा को पता चला तो उन्होंने अपने दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिये लोगों को इस बारे में बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है और ये उनकी रियल फोटोज नहीं है इनको एडिट करके हैकर्स ने उसपर अपलोड किया है। हालांकि उस टाइम पर अनुपमा ने इसको लेकर साइबर सेल में अपनी कंप्लेन भी दर्ज की थी।

इसे भी पढ़े – जादुई काँच के टुकड़े की कहानी | Jadui Kahani For Kids In Hindi

हालांकि वैसे तो अनुपमा परमेश्वरन अभी सिंगल हैं लेकिन उनके अफेयर की खबरें कई बार मीडिया में डाइरेक्टर Chiranjiv Makwana और क्रिकेटर Jasprit Bumrah के साथ सामने आई है। हालांकि Jasprit Bumrah के साथ अनुपमा परमेश्वरन के अफेयर में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है | क्योंकि इन दोनों की ही तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी बयान सामने नहीं आया है।


अनुपमा परमेश्वरन है पेंटिंग और सिंगिंग की दीवानी

Anupama Parameswaran को एक्टिंग के साथ ही साथ सिंगिंग और पेंटिंग का भी बहुत ज्यादा शौक है और वो अपने खाली समय में पेंटिंग करना बहुत ज्यादा पसंद करती हैं |

तो दोस्तो ये तो बात हुई अनुपमा परमेश्वरन की लाइफ से जुड़े बहुत सारे Unkown Facts के बारे में। आपको Anupama Parameswaran कैसी लगती हैं, उनकी फिल्में आपको कैसी लगती हैं और कौन सी फिल्म आपको उनकी सबसे ज्यादा पसंद आयी थी हमें कमेंट में जरूर बताइए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *