Breakup Motivational Story in Hindi for Success यह कहानी है एक ऐसी लड़के की जो एक लड़की से बेइंतहा प्यार करता था। वो अपनी सारी जिंदगी उस लड़की के साथ बिताना चाहता था मानों वो लड़का उस लड़की से इतना प्यार करता था कि
वो लड़का, उस लड़की के बिना अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकता था। वो लड़की उस लड़की से प्यार करती भी थी या नहीं ये तो सिर्फ वो लड़की ही जानती थी। धीरे धीरे वक्त गुजरते रहा और वो लड़का उस लड़की को अपनी जिन्दगी का एक हिस्सा ही नहीं
बल्कि पूरी जिंदगी मान बैठा था। वो लड़का हमेशा खुश और अपनी जिंदगी में हमेशा मेहनत करता। लेकिन शायद उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, इस खूबसूरत कहानी में एक अजीब सा मोड़ आया।
वो लड़की, उस लड़के को छोड़कर चली गई। अब क्या था जहां वो लड़का उस लड़की के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहता था लेकिन इसके विपरीत वो लड़की उस लड़के की जिंदगी का सिर्फ एक हिस्सा ही बनकर रह गई।
वो लड़का उस से बहुत प्यार करता था शायद इसीलिए वो लड़का पूरी तरह टूट चुका था मानों एक ही पल में उसकी पूरी खूबसूरत दुनिया बिखर चुकी थी। उस लड़के का किसी भी काम में मन नहीं लगता। (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
वो सारा दिन खोया खोया रहता। उसकी जिंदगी में जो भी बड़े सपने थे, मानो वो सारे सपने उस लड़की के साथ ही चले गए। उसे दिन में कई बार उस लड़की की याद आती और जब किसी वक्त भी उसे उस लड़की की याद आती वो पूरी तरह टूटकर बिखर जाता |
यार सॉरी, लेकिन कहानी के बीच में एक बात कहना चाहूंगा, “दिल टूटने के बाद बिखर जाना कोई बड़ी बात नहीं, पर बिखरे हुए दिल के टुकड़े उठाकर आगे बढ़ना आसान बात नहीं” |
उस लड़के के पास दो ही रास्ते थे। एक की उस लड़की की याद के पीछे बर्बाद कर ले अपनी पूरी जिंदगी या उसे भूल कर अपने सपनों के लिए काम करे। अब उस लड़के ने उस लड़की को बुलाने का रास्ता चुना
लेकिन वह जब कभी भी किसी खामोश जगह पर कुछ देर के लिए अकेले बैठता, तब उसे बार बार लगातार उस लड़की की याद आती है जितना उसने सोचा था उतना भी आसान नहीं था उसे भुलाना, और जितना उसने सोचा भी नहीं था, उतना ही मुश्किल था उसे भुलाना।
लेकिन जब उसने ठान ही लिया था अपनी जिंदगी में कुछ कमाल का करने का, तो अब उसने अपने सपनों के लिए काम करने की और पूरी इमानदारी और मेहनत से अपने सपनों को हासिल करने की कोशिश किया। (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
हर पल हर वक्त खुद को किसी ना किसी काम में लगाए रखा ताकि उसे याद ना आये बीते हुए कल की, वो दिन का काफी समय नई नई चीजों को सीखने में देता और धीरे धीरे खुद को बेहतर से और बेहतर बनाकर खुद को कामयाब बनाता।
वो पूरी तरह कभी उस लड़की को भूल नहीं पाया लेकिन उसने जितनी भी सपने अपनी जिंदगी में देखे, उसने सारे सपने उसने पूरे कर दिखाया। वो लड़के ने उस लड़की को बिना भूले भी कमाल कर दिया।
कहते है किसी को भुलाना आसान नहीं होता, तो इस कहानी से ये भी समझ में आता है कि भूलना भी जरूरी नहीं होता। (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
Also Read – KGF Story In Hindi
Also Read – Girlfriend और Boyfriend के लिए 10 Best Gifts
Also Read – जीवन के 10 विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi
“जो इंसान तुम्हें छोड़कर गया है वो एक दिन पछतायेगा, मेहनत तो करो सपनों के लिए, मिलेगा उस इंसान से अच्छा और सच्चा चाहने वाला, बेवफाई छोड़कर गई है वफा तो नहीं, कोई साथ नहीं तुम्हारे तो यही वक्त अच्छा हैं, कर लो कुछ ऐसा, हर कोई बनना चाहे तुम्हारे जैसा”
Breakup से बाहर आने का सबसे Best तरीका – How to Move on After a Breakup
आज मैं बात करने वाली हूं कि आप Move On कैसे करे, अपने Breakup वाले फेस से बाहर कैसे निकले, अपने Ex को कैसे भूले क्योंकि पता हैं जब भी Breakup होता है तो इंसान बहुत दुखी हो जाता है।
चाहे Relationship दो साल का हो 5 साल, दस साल, तो Life में आगे बढ़ने के लिए बहुत Problem हो जाती है, कई लोग हमेशा दुखी रहते हैं, रोते रहते हैं, खुद को रूम में बंद कर लेते हैं, सबसे कट जाते हैं, पर ये सब ठीक नहीं है,
तो मैं आपको कुछ चीजें बता रही हूं, आप उनको फॉलो करिये जो आपको हेल्प करेगी अपने एक्स को भूलने में और अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए क्योंकि अगर आप ये चीजें फॉलो नहीं करोगे ना तो Depression भी हो सकता है जोकि ठीक नहीं है,
तो ट्रस्ट मी आप इन चीजों को फॉलो करिए, Improvement दिखेगी
लिखना स्टार्ट कर दो
जो भी आपके एक्स के साथ प्रॉब्लम होती थी, Breakup के कोई तो वजह रही होगी, कोई Dislike होंगे उसको कोई चीज आपकी नहीं पसंद आएगी, आपको कोई चीजे उसको पसंद नहीं होगी, तो उसकी वजह से तो Breakup होता है ।
तो उस वजह को लिखो, पेपर में नहीं लिखना, तो Phone में टाइप करके सेव कर लो और जब भी मन में आये ना की, नहीं मुझे उससे बात करनी है, क्यों हो गया ऐसा, तो उस वजहों को पढ़ो, उस वजह को पढ़ोगे ना तो
आपको पता चलेगा कि ये एक Hopeless Relationship था जिसका कोई फ्यूचर नहीं था और फिर आपका मन थोड़ा सा शांत होगा। (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
उससे बात मत करो
कटऑफ कर दो, ब्लॉक कर दो नंबर, Facebook, Instagram अगर ब्लॉक नहीं करना है तो उसकी पोस्ट को मत देखो, जितना देखोगे ना उतना मन करेगा, कि नहीं बाबू ये कर रहा है, बाबू का कॉल आएगा और फोन में भी मुझे पता हैं आप देखते रहते होगे,
अगर ब्लॉक नहीं हैं ना, तो चलो रात के 11 बज गए हैं, 12 बज गए हैं। अब तो मेरी याद आ रही होगी, अब तो फोन आएगा, पर फोन नहीं आता, तो उससे अच्छा ब्लॉक कर दो या तो फोन को Switch Off करो।
साइड में ही फोन को रख दो, थोड़ा सा उस टाइम पर दूर रखो, जिस टाइम पर आपको लगता है की कॉल आती थीं और अगर आपको ये चीज पता हैं न की उसके साथ कोई फ्यूचर नही हैं, देखो ये तो मैं नहीं बताऊंगी
आपको ये चीज ज्यादा पता होगी कि उस इंसान के साथ आपका कोई फ्यूचर है या नहीं और अगर नहीं है, ये चीजें आपको पता है, तो उससे अच्छा उससे बात करने का कोई मतलब ही नहीं हैं ।
Emotional song, Movie देखना बंद करो
Emotional song, Movie देखना बंद करो क्योंकि नहीं तो आपको लगेगा मैं कभी रॉकस्टार हूं, कभी देवदास हूं, देवदास पड़ा रहेगा शराब पीके, उसके घर के आगे पारो आएगी दौड़ते दौड़ते, तो देखिए वो एक फिक्शनल कैरेक्टर था,
ना तो आप देवदास हो, ना आप पारो है, मैं ये नही कह रही हूँ की आप ऐसी जिसे देखो मत, ऐसे गाने सुनो ही मत। सुनो देखो। पर इस टाइम पर नहीं। जब आप Move On होने की कोशिश कर रहे हो तो इस टाइम पर Avoid करें | (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
अपनी Hobby को Follow करें
बहुत ही जरूरी है कोई भी चीज जो आपको पसंद हो Sports, Dance, Music, Reading, Painting जो चीज आपको पसंद हो, आप उसकी Classes Join कर सकते हो, अगर Classes ज्वाइन नहीं करनी हैं तो बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो आप घर पर भी कर सकते हैं
जैसे Reading, Cooking, Painting, Dance भी आप घर पर कर सकते हो, तो ये करना जरूरी है क्योंकि इससे आपको थोड़ा सा कुछ Peace मिलेगा और मूड फ्रेश भी हो जाता है।
कोई बदले वाली भावना मत रखो
कोई बदले वाली भावना मत रखो क्योकि कई बार होता हैं की, अब मुझे बदला लेना है | तो ऐसी चीजें अपने मन में बिल्कुल भी मत लाओ, क्योंकि आप बदला लोगे न तो आप अपनी Energy वेस्ट कर रहे हो, अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो, खुद को बर्बाद कर रहे हो और उसको भी बर्बाद कर रहे हो ।
तो क्यों किसी को तंग करना, इतनी सारी बर्बादी को इनवाइट करना, कोई बदले की भावना अपने मन में मत लाओ, और पता हैं कोशिश करो की अपने ज्यादा से ज्यादा टाइम अपने Friends के साथ या फिर Family Members के साथ स्पेंड करो,
आप उनके साथ बातें करो, उनके साथ बाहर जा सकते हो या अगर अब ये भी नहीं कर रहे हो आप अकेली हो, तब भी खुद को बिजी रखो, कुछ न कुछ करते रहो, कोई Activity, कोई काम, Exercise, Gym करो, (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
जितना खाली बैठोगे ना उतने ज्यादा Negative Emotions आपके मन में आते रहेंगे, आपका मन होगा कि मैं उससे फिर से बात कर लूं, फिर से उसके पास चले जाऊं, पर जो चीज नहीं होनी चाहिए तो अपने आपको बिजी रखना बहुत ही जरूरी है।
अपने Goals पर Focus करो
अब बैठ कर सारे टाइम अपने Ex के बारे में तो सोचते नहीं रहोगे या लेटकर रोते रहो कि मेरा Ex वापस आ जाय, मैं उसके पास चली जाऊं, यही करते रहोगे ना तो खुद को तो हर्ट कर रहे हो, अपने Parents को भी हर्ट कर रहे हो, आपके Parents आपके साथ है पर आपका Ex चला गया |
तो आपको इस स्थिति में देखकर आपके Parents भी दुखी हो रहे हैं तो उनको हर्ट करना बंद करो, अपने Present के बारे में सोचो, अपने Future के बारे में सोचो, अपने Goals पर Focus करो, मैं दावे के साथ कह सकती हूँ की आप उसको भूल जायेंगे |
जो चीजे मैंने बताई हैं उसको फॉलो करो Improvement आएगी, खाली मत बैठो, बिजी रखो खुद को, कुछ ना कुछ करते रहो। जितने खाली बैठोगे ना उतने ज्यादा उल्टा सीधा thought आप के दिमाग में आएंगे, तो निगेटिव चीजें आपके दिमाग में नहीं घूमे,
तो खुद को बिजी रखना बहुत ही जरूरी है और दोस्तों जो लोग इन चीजों से गुजरे हैं उनके साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर कर देना क्योंकि हो सकता हैं शायद वो भी अपनी लाइफ को एक सही राह पर ले जाए |
ब्रेकअप के बाद ही लोग इतिहास क्यों रचते है ?
मैं उसे नहीं भुला पा रही हूं। कोशिश करके देख लिया। उसका नाम Delete कर दिया। Facebook, Whatsapp पर उसको ब्लॉक कर दिया। फिर भी नहीं राहा जाता उसके बिना, रोज सोचता हूं उसे भूल जाऊंगा
पर फिर उसे मैसेज करने लगता हूं कॉल करने लगता हूं गिड़गिड़ाता हूं उसके आगे, अपने प्यार की भीख मांगता हूं उससे, पर वो रिप्लाई नहीं करती। सिगरेट पीने लगा हूं, शराब पीनी शुरू कर दी कि उसे भूल सकूं, पर उसकी याद और बढ़ती जा रही है।
तुम कहती हो उसे भूल जाऊं। अरे बोलना बहुत आसान होता है पर करना बहुत मुश्किल। उससे इतना प्यार किया। उसे अपना सबकुछ दिया। उसके लिए अपना सबकुछ छोड़ दिया। उसकी खुशी के लिए अपना हर सपना तोड़ दिया।
वो भी तो हर दिन मेरे मैसेज का इंतजार करती थी। वो भी तो जान से ज्यादा मुझे प्यार करती थी। कितने सारे हैप्पी मोमेंट हमने साथ में रखे थे, कितने सारे कसमें वादे किए थे हमने साथ में। पर वो किसी और के लिए मुझे छोड़ गई। मेरा दिल ही नहीं,
मेरे जीने की आस भी तोड़ गई। पर आज भी मैं उसका इंतजार कर रहा हूं। आज भी मैं उससे उतना ही प्यार कर रहा हूं। रोता रहता उसकी याद में, जिन्दगी जीने से इनकार करता हूं। हां वो बेवफा है पर मैं आज भी उसे उतना ही प्यार करता हूं।
उसकी यादों से दूर नहीं जा पा रहा हूं मैं उसे नहीं भुला पा रहा हूं। अपने आपको नहीं हंसा पा रहा हूं। मैं उसे नहीं भुला पा रहा हूं, अपनी जिंदगी और सपने खत्म होने से नहीं बचा पा रहा हूं।
अबे वो आशिक हो गया तेरा, तो अब सुन नहीं भुला पा रहा हैं ना उसे तो मत भूला और यूंही गिड़गिड़ाता रहे उसके आगे, सिगरेट शराब ही क्यूं। ड्रग्स कोकीन भी लेना शुरू कर खत्म कर दे अपनी जिन्दगी और रोज उसे प्यार की भीख मांग कर,
यह थोड़ी बहुत सेल्फ respect बची है ना उसे भी खत्म कर दे और बना ले नशेड़ियों जैसी जिन्दगी जिससे कि वो तुझमें हंसे और बोले इस बेकार से आदमी को छोड़ कर बिल्कुल सही किया मैंने। अरे जो खुद को नहीं संभाल पा रहे वो मुझे क्या संभालता,
जो अपनी मां और परिवार के लिए नहीं जी सकता, वो मुझे क्या खुशी देता, ये सब बोलने के बाद वो अपने नए आशिक से और ज्यादा प्यार करने लगेगी और तुझसे और ज्यादा नफरत।
अरे हालत देख अपनी तुझे खुद पर घिन आएगी और अगर तेरे रोने गिड़गिड़ाने से वो वापस भी आ जाएगी तो क्या वो खुश रह पाएगा। कुत्तों जैसी जिन्दगी हो जाएगी तेरी, पूरी दुनिया से अलग और अकेला रह जाएगा तू। (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
पर तुझे इन सब बातों से क्या करना, तू तो बस नशा कर और अपनी मां को रुला और जिन्दगी बर्बाद करके अपनी। ताकि लोग बोले एक शेर जैसा लड़का था जिसने अपनी मौत कुत्ते जैसी चुनी।
पर सुन आखें बंद करो और अपने अंदर देख, अगर अभी भी तेरे अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट साँस ले रहा है, अगर अभी भी तेरे खून में योद्धा दौड़ है, अगर अभी भी तेरे अंदर एक हीरो जिन्दा हैं ना, तो उठ और शीशे के सामने जा,
अपनी आखों से आखें मिलाकर वादा कर खुद से कि आज के बाद उसके आगे गिड़गिड़ायेगा नहीं, उससे प्यार की भीख नहीं मांगेगा, खुद में मेहनत करेगा, अपने पैशन के पीछे दौड़ेगा। अरे उसकी औकात नहीं है तुझे छोड़ने की, तू खुद ही उसे छोड़ेगा।
अपने सपनों को फिर से जिंदा करेगा। उसके सामने खड़ा होकर एक दिन उसे शर्मिंदा करेगा, जिम जाएगा बॉडी बनाएगा। रोज मेहनत करने को अपनी हॉबी बनाएगा और सुन, मैंने कब कहा कि उसे भूलना है, उसे बस छोड़ना है,
उसे भूलना नहीं है, याद रखना है उसका धोखा, उसका दिया हर जख्म, उसकी नफरत को अपने दिल में जिन्दा रखना है। उसने तेरा इस्तेमाल किया, तू उसकी याद और उसके नफरत का इस्तेमाल कर और यह दुनिया जीत ले और जब ये नफरत या गुस्सा कम होने लगेगा तो
उसकी प्रोफाइल पर जाकर उसकी फोटो देख, फोटो पे आने वाले कमेंट पढ़, तुझे रुलाकर वो कैसे हंस रही हैं वो देख और उसी गुस्से को अपना इंधन बना क्यूंकि तुम्हे बहुत ऊँचा उड़ना है और इतनी ऊँचाई में उड़ने के लिए बहुत सारे इंधन की जरुरत होगी,
तो वादा कर खुद से जो उसके पीछे टाइम खराब करता था, अब उस टाइम में खुद को बेहतर करेगा जो वैल्यू उसको देकर सबसे जुदा बनाया था, अब वही वेल्यू अपनी मां को देकर मां को खुदा बनाएगा। (Breakup Motivational Story in Hindi for Success)
इतना कामयाब हो जा कि एक दिन वो भी बोले कि काश तु मेरे पास वापस आ जाए। अपनी पर्सनालिटी इतनी शानदार बना कि उसे अपने बंदे के साथ घूमने में शर्म आए। तू ये सब कर सकता है
क्योंकि तू लूजर नहीं है हीरो है और हीरो कभी प्यार की भीख मांगे, वो भी बेवफा लड़की से, ये हो नहीं सकता। अपने सपनों के ऊपर ध्यान दे, अपने ऊपर ध्यान दें। जीत ले दुनिया, रच दे इतिहास, बन जा Brand, दिखा दे उसको उसकी औकात,
मुझे पता है दोस्त ये सब आसान नहीं होगा, पर वो हीरो ही क्या जो आसान काम करे और दोस्त उसे मैसेज टाइप मत कर। अच्छी बॉडी कैसे बनाएं गूगल पर ये टाइप कर, उसकी प्रोफाइल सर्च मत कर, अच्छे ड्रेसिंग सेंस सर्च कर,
उसे कैसे वापस लो। ये मत सोच। अपने परिवार के पास और अपने खुद के पास, वापस कैसे आऊं ये सोच, इतना कामयाब हो जा कि हर जगह तेरा नाम हो और तेरी सक्सेस स्टोरी में हर पल वो बदनाम हो, वो मिसाइल बन जिसके आगे सब कुछ स्लो हो।
वो घर से बाहर आए तो सामने तेरा बंग्लो हो, वो तुमसे मिलना चाहे तो सिक्योरिटी गार्ड उसे भगाए। कॉल करना चाहे तो तेरा मैनेजर कॉल उठाए। इतनी तरक्की कर कि तेरा ऐसा रहन सहन हो कि तेरी लाइफस्टाइल देख के, उसे गंदी वाली जलन हो,
तू उसे कॉल मत करो क्योंकि बहुत जल्दी वो मुकाम आनेवाला है, तू उसे कॉल मत कर क्योंकि बहुत जल्दी वो मुकाम आने वाला है, सारे न्यूज़ चैनल और अखबार की हेडलाइन में तेरा नाम आने वाला है और सुन दोस्त इतनी सुंदर जिन्दगी रच दी तूने उस बेवफा के साथ।
अरे तू एक आर्टिस्ट है किसी और के साथ उससे भी अच्छी सुन्दर रचना रच सकता है। एक ऐसी कहानी जिसे सुनकर सबके चेहरे पर स्माइल आ जाए और तू शेर है रोया मत करो यार, रोने की बारी अब उसकी है तू तो बस मौज ले,
और boys and girls तुम भी अनमोल हो और अपनी अपनी स्टोरी के हीरो हो, ये दुनिया तुम्हे जीतनी है तो लड़के गलत होते हैं, लड़कियां गलत होती हैं, ऐसी फालतू की बात ना करो, ना ही लिखो।
सब लड़के गलत नहीं होते और सब लड़कियां गलत नहीं होते और मै ना लड़कों की तरफ हूं, न लड़कियों की तरह हूं, मैं योद्धा की तरफ हूं और योद्धा लड़का या लड़की कोई भी हो सकता है, तो उठो और बाहर निकालो सक्सेस को, जो तुम्हारे अंदर फड़फड़ा रही है,
और तुम जीतोगे जरूर, मुझे भरोसा है, तुम पर एक बार कदम आगे बढ़ाओ तो सही। अगर तुम्हे भी मुझमें भरोसा होना तो आओ साथ मैं आगे बढ़ते हैं, आओ कुछ बड़ा करते हैं।