दोस्तों अपनी Girlfriend या Boyfriend को New Year, Birthday, Valentine Day या अन्य ख़ास मौके पर Cute Gifts Incredible Gifts दे सकते हैं, दोस्तों Gift देकर आप उसको अपनेपन का अहसास दिलाते हैं और Gift पाकर उसको भी अच्छा लगता हैं |
आज मैं आपको बताने वाला हूँ, तुम्हें वो 10 Best Gifts जो कि आपको अपनी Girlfriend को या अपने Boyfriend को New Year, Birthday, Valentine Day या अन्य ख़ास अवसर पर Cute Gifts Incredible Gifts देना चाहिए क्योंकि अगर आपने Gift दे दिया,
तो वो आपको जिन्दगी भर तक भूल नहीं पायेगा, आपको जिन्दगी भर प्यार करेगा कभी ना छोड़ के जायेगा और ना तो छोड़ के जाएगी, Gift दो प्यार करने वालो के लिए बहुत ही जरूरी होता हैं वैसे तो दोस्तों दो सच्चे प्यार करने वालो के Cute Gifts Incredible Gifts कोई मायने नहीं रखता हैं |
क्योंकि सच्चा प्यार कोई Cute Gifts Incredible Gifts नहीं मांगता बल्कि यह प्यार मांगता हैं लेकिन फिर भी अभी के Generation के हिसाब से Cute Gifts Incredible Gifts बहुत ही जरूरी हो गया हैं, यदि आपने कोई Cute Gifts Incredible Gifts नही दिया
तो वो आपको छोड़ के भी जा सकते हैं या जा सकती हैं | दोस्तों इस पोस्ट में जो जो Girlfriend और Boyfriend के लिए 10 Best Gifts | Cute Gifts Incredible Gifts बता रहा हूँ उसको New Year, Birthday, Valentine Day या अन्य ख़ास मौके पर जरूर देना,
क्योंकि Gifts एक पहचान होता हैं और बहुत ही अच्छी चीज भी हैं
अब ये Cute Gifts Incredible Gifts मैं आपको क्यों सजेस्ट कर रहा हूँ | पहली चीज तो ये कि बहुत ही ज्यादा Affordable हैं, कोई महंगे नहीं है। इनमे से कोई भी Affordable हैं, ऐसा नहीं कि महंगे-महंगे बता रहे हूँ, इसमें पैसे की मारामारी नहीं हैं,
दूसरी चीज की ये ऐसे गिफ्ट ऐसे नहीं होंगे की लड़की को अपने घरवालों से छुपाने की जरूरत पड़ जाए, दोस्तों ये Cute Gifts Incredible Gifts की यूटिलिटी बहुत तगड़ी है, मतलब Useful है, लेकिन ये 10 चीजें बताने से पहले मैं आपको कुछ ऐसी चीजें बता देता हूं
जो कि आपको देनी ही देनी चाहिए। 10 Cute Gifts Incredible Gifts के अलावा ये आपको देनी ही देनी चाहिए।
पहली चीज की उसको Handwritten Notes दो कि तुम्हारा 2020 कैसा गया, अगर Month Vice Month हो सकता तो वो भी दे दो, अगर उस दौरान ज्यादा रहा है मतलब जनवरी से ज्यादा साथ में हैं, वैसे तो आजकल नहीं रहते, अगर रही है तो उसको लिख के दो
की जनवरी में हमने ये किया, मुझे बहुत अच्छा लगा। February में ये किया, March में ये किया, April में ये किया etc, आपने जो भी किया हैं month vice, ये सब उसको लिखकर दो और बहुत ही मजा आएगा, अगर मेहनत कर सकते हो तो अगर नहीं कर सकते तो Phone में लिखकर दे देना।
दूसरी चीज कि चॉकलेट्स तो आपको देनी ही देनी चाहिए क्योंकि यार चॉकलेट किसको पसंद नहीं होते, चॉकलेट सब को पसंद होते हैं तो ये चीजे तो दे ही दे देना।
तो दोस्तों अब बात करते हैं 10 Cute Gifts Incredible Gifts की, जो आप अपने Girlfriend या Boyfriend को किसी खास अवसर पर दे सकते हैं |
Girlfriend और Boyfriend के लिए 10 Best Gifts | Cute Gifts Incredible Gifts
Phone Cover For Girls
आपको Phone Cover जरूर देना चाहिए क्योंकि अपने फोन को तो उसको दिन हो चाहे रात हो चौबीसों घंटे चलाना हैं और जब जब अपने फोन को चलाएगा तब तक पीछे तो देखेगा ही देखेगा और बार बार ये Back Cover देखेगा और उसको याद आएगा की अरे Back Cover तो उसने दिया था,
तो जब जब वह अपने फोन को देखेगा या देखेगी तो आपको याद जरूर करेगा, तो आपको Phone Cover देना चाहिए। तो अगर आप लड़के हो तो अपनी Girlfriend को दे सकते हो |
तो दोस्तों आप यह Cute Gifts Incredible Gifts भी दे सकते हो |
Shopping Bag/Wallet
Wallet आप जब दे सकते हो अगर आप लड़की और अपने ब्वॉयफ्रेंड को देना हैं तो Wallet दे दो और अगर आप लड़के और अपनी गर्लफ्रेंड को चीज देनी हैं तो आपको Bag देना चाहिए, मस्त मस्त बैग आते हैं, एकदम मस्त आते हैं, मज़ा आ जाता हैं,
मतलब मुझे वो छोटे छोटे Bag बहुत क्यूट लगते हैं वो, तब आप अपनी बंदी को दे सकते हो वो बहुत ज्यादा खुश हो जायेगी और ये इसलिए भी देना चाहिए की इसकी यूटिलिटी बहुत तगड़ी हैं, और bag कौन use नहीं करता अगर अच्छे होंगे, अच्छी Quality होंगे,
तो बिल्कुल यूज करेगी ही करेगी और सबसे अच्छी बात ये कि यार बैग के लिए उसके घरवाले शक भी नहीं करेंगे क्योंकि लड़कियों को अक्सर दिक्कत यही होती है कि उनके घरवालों को पता न लग जाए कि गिफ्ट कहां से आया किसने दिया, क्या चक्कर है, कैसा चक्कर हैं।
उसके भाई ना पकड़ ले, उसकी मम्मी पापा न पकड़ लें, तो बैग के लिए कोई मना नहीं कर सकता, वो कह सकते हैं कि मेरे किसी दोस्त ने दिया या फिर मैंने खुद खरीदा, कोई दिक्कत ही नहीं हैं, तो दोस्तों 10 Cute Gifts Incredible Gifts में ये भी दे सकते हो |
Headphone/Earphone
Headphone या Earphone हमारा जिगरी यार होता हैं, मतलब Earphone जितना प्यार हम किसी को भी नहीं करते। बाहर अगर हम Earphone ले जाना भूल जाएं तो उसके बाद कितना दुख होता हैं, लड़कियां भी Earphone रखती हैं, तो आपको Earphone जरूर गिफ्ट करना चाहिये,
अगर आप चाहे तो कोई Headphone भी गिफ्ट कर सकते हैं और इतने महंगे भी नहीं आते हैं, तो दोस्तों आप 10 Cute Gifts Incredible Gifts में आप ये भी दे सकते हैं |
Couples Rings
Ring, अब ये ना थोड़ा अटपटा है थोड़ा चटपटा हैं क्योंकि हम बात तो कर रहे थे की ऐसी चीज दो कि लड़के के घरवाले शक ना करें, या लड़की के घरवाले शक ना करे, उसका भाई शक ना करे लेकिन Ring थोड़ा सा रिस्की है लेकिन अगर बंदी मान सकते हैं,
अगर आपको लगता है कि उसके घरवाले इतना शक नहीं करेंगे, तब रिंग दे सकते हो और अगर लड़की भी टैलंटेड होनी चाहिए की अपने घरवालों को शक ना होने दे कि मैंने ही लिया है, मेरी किसी Friend ने दिया है, मेरे Boyfriend ने नहीं दिया है,
तो ऐसा कर सकते हो तो आपको रिंग देना चाहिए । रिंग बहुत अच्छी चीज होती है और रिंग वही दे जिस टाइप के रिंग उसको पसंद है, लड़की को अक्सर अलग अलग टाइप्स की रिंग पसंद होती है। हमारे लड़को के लिए रिंग, रिंग होती है लेकिन उनके लिए रिंग, रिंग नहीं होती |
जब भी आप अपनी Girlfriend को रिंग दे तो सोच समझकर ही दे, तो दोस्तों 10 Cute Gifts Incredible Gifts में ये भी देने के लिए बहुत अच्छा हैं |
Pendant/Necklace
आपको नेकलेस जरूर देना चाहिए और यार यह बहुत ही मस्त लगता हैं, आजकल लड़के भी पहनते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है, अगर आपके Boyfriend को ऐसा पहनना पसंद है, तो आप दे सकते हैं और अगर आपकी girlfriend है तो उसको तो पसंद होगा ही,
दोस्तों नैकलेस किस को पसंद नही होता है but quality अच्छी होनी चाहिए, बस थोड़ा सा costly हो सकते हैं, रिंग और नेकलेस में थोड़ा ध्यान देना क्योंकि ये थोड़ा costly ही जचता है क्योंकि आपको ऐसा देना हैं कि यदि उसके पास पहले से रिंग/नेकलेस हैं तो उनमें से सबसे बेस्ट हो,
क्योंकि अगर best होगा तभी वो पहनेगी, और अगर best नहीं होगा तो घंटा उसको नहीं पहनेगी, घर के किसी कोने पे डाल देगी और वे सड़ते तो, अच्छी Quality का देना, थोड़ा अच्छा देना, तो दोस्तों आप Cute Gifts Incredible Gifts में ये भी दे सकते हो |
Designer Dresses
Dress की अगर मैं बात कर रहा हूँ तो ठंड में तो आपको जैकेट देनी चाहिए और जैकेट भी आजकल बहुत ही फैन्सी फैन्सी आती हैं, आपको जैकेट देनी चाहिए और अगर उसका जो कलर फेवरेट है,
उस कलर की आप दे दो और अगर वो टाइप जो उसको पसंद आए और पार्टनर को वो वाली दे दो, तो दोस्तों वो बिल्कुल चंगा या चंगी हो जाएगी, तो आपको पहले पता होना चाहिए कि उसको किस टाइप के cloth पसंद है,
किस टाइप के आइटम्स, जैकेट कौनसी चीज की पसंद है, कैसी पसंद हैं, तो अगर आप उसको पता कर लेते हैं और वही देते हैं तो दोस्तों उसको एकदम मजा आ जायेगा और अगर आप लड़के हैं और अपने Girlfriend को गिफ्ट देना चाहते हैं तो कोई भी टॉप दे सकते हैं,
कोई भी कुछ भी दे सकते हैं यार, जो भी आपकी Girlfriend को चाहिए और ये मैं नहीं बता सकता, ये आपको ही पूछना पड़ेगा। मजाक मस्ती में पूछते रहिये | दोस्तों गिफ्ट देने का सबसे सही तरीका यही होता है कि
आप जो भी गिफ्ट देना चाहते हो और अगर आपको कन्फ्यूजन है कि इनमें कौन से टाइप का दूं, कौन से वराइटी का दूं, ये वाला दूं या वो वाला दूं, तो वो खासकर close में उसे पूछे लेना चाहिए, डायरेक्टली नहीं तो इनडायरेक्टली सही, उसे पूछ लो की तुम्हे कैसे कपड़े पसंद हैं |
तो दोस्तों 10 Cute Gifts Incredible Gifts में भी ये एक बहुत ही बेहतरीन चीज हैं |
Couple Watches
आपको Watch गिफ्ट करनी चाहिए। Watch एक ऐसी चीज हैं जो कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को भी दे सकते हैं और अपने ब्वॉयफ्रेंड को भी दे सकते हैं और वॉच एक ऐसी चीज है जिसकी यूटिलिटी बहुत ही तगड़ी है।
एक ऐसा है accessories हैं जो कि हर एक बंदा बंदी पहनना चाहती है और पहनते भी हैं। एक और चीज Watch ये दिखाते हैं कि आप बहुत ही पंचुअल हैं, तो अगर किसी को अपनी वॉच देते हैं अपनी तो नहीं।
अगर खरीद कर वॉच देते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आप उसके हर एक वक्त में समा चुके हैं। जब जब अपनी घड़ी को देखेगा, वैसे तो देखता नहीं है लेकिन अगर देखेगा या देखेगी तो आपको याद जरूर करें या करेगी।
अगर वॉच बहुत अच्छी होगी तो लोग देखेंगे पूछेंगे की बहुत ही प्यारी लग रही है और जब जब कोई उस वॉच की तारीफ करेगा तब तक उस बंदे या आपकी बंदी को बहुत ही खुशी होगी कि गिफ्ट किस की तरफ से आया हैं |
Guitar
Guitar थोड़ा सा महंगा हो सकता है लेकिन अगर आप अफोर्ड कर सकते हैं अगर आपके बंदे या बंदी को ये चीज पसंद है तो आप बिल्कुल गिफ्ट करें और ये चीजें गिटार, personally मुझे तो Guitar बहुत ही अच्छा लगता है, मतलब जो प्ले करता है उसको तो अच्छा लगेगा ही।
मगर खासकर आपके Boyfriend या Girlfriend को Guitar पसंद हैं तो आप दे सकते हैं। अगर कोई और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पसंद है तो वो भी दे सकते हैं वैसे तो Guitar ही पसंद होता है।
तो दोस्तों 10 Cute Gifts Incredible Gifts में आप इसे भी दे सकते हो |
दिमाग लगाओ
इसमें कोई आयटम या कोई चीज नहीं बताने वाला हूँ, मैं आपको ये बताने वाला हूँ कि अब उसको वो चीज दे जो कि उसको चाहिए, मैं आपको तमाम चीजें बता दूं कि भाई ये दे दो, वो दे दो, फलाना, ढेकाना, सब कुछ दे दो,
लेकिन अगर उसकी यूटिलिटी की नहीं होगी तो उसके लिए वो चीज नहीं होगी जो उसके लिए चाहिए, तो कोई फायदा नहीं है, हो सकता हैं आप पांच हजार, दस हजार, पचास हजार की कोई चीज दे दो लेकिन उसको इसकी जरूरत ही न हो।
ऐसी तमाम चीजें उसके घर में पड़ी हो तो कोई फायदा नहीं है। अगर कोई चीज है जो कि उसको ना मिली हो और वो बहुत ही परेशान हो कि मुझे ऐसी ही जैकेट चाहिए, ऐसा ही Earphone चाहिए, ऐसा ही फोन कवर चाहिए, ऐसा कोई और चीज चाहिए, तब उसको वही चीज दे
क्योंकि अगर वही चीज दोगे, तो उसको बहुत ही पसंद आएगी, इसके लिए आपको पूछना पड़ेगा, उससे बातचीत करनी पड़ेगी, आपको खुद ही बता देगी की मुझे ये चीज चाहिए या मिल नहीं रही हैं या फिर मुझे ये चाहिए, वो चाहिए,
जो भी उसको चाहिए वो दे दो और वो कोई भी चीज हो सकती हैं, तो दोस्तों 10 Cute Gifts Incredible Gifts में आप ऐसा गिफ्ट देकर उसकी मदद कर सकते हैं, वो आपको जिन्दगी भर याद करेगी या करेगा |
A Better You
आपका जो better version है वो गिफ्ट करिए। जो भी छोटी छोटी बातों में आप लड़ाई करते थे वो मत करना, जो भी छोटी छोटी बात पर नाराज हो जाते थे, गुस्सा हो जाते थे, तो वो मत करना, Misunderstanding हो जाती थी,
तो उसको बातचीत करके सुधार लो, ऐसा ना नाराज हो की वह नाराज हो जाय, बंदे किसी और बंदी से लग गया, बंदी किसी और बंदे से लग गया, तो एसे काम नहीं चलता, तो अपने आपको थोड़ा इम्प्रूव करो, वैसा बनो जैसा वो चाहती है।
हालांकि मैं आपको ये सजेस्ट नहीं करूंगा कि आप अपने आपको चेंज कर लो, तो चेंज मत करो, अपने आपको इम्प्रूव तो कर ही सकते हो,