जीवन के 10 विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi जिसे आपको जानना ही चाहिए, इसे जानकर आप अपनी जिन्दगी बदल सकते हैं, आप कुछ भी कर सकते हैं, ये ऐसी कड़वी सत्य हैं जिसको हर इंसान को जानना ही चाहिए |
यदि आपको जीवन भर ख़ुश रहना हैं तो जीवन के 10 विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi को जानना ही चाहिए, ये ऐसा जीवन के 10 विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi हैं जो आप बहुत ही कम मिलेगा,
लेकिन जो जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi के बारे में जान गया उसकी, उसकी लाइफ change होनी हैं, उसको जीवन में कभी परेशानी का सामना का नहीं करना पड़ेगा , उसको हर मुश्किल का समाधान मिल जाएगा |
जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi एक ऐसी सत्य हैं जिसे जानने के बाद आपको कड़वी तो लगेगी लेकिन सच्ची हैं, इसलिए दोस्तों Facts of Life Quotes in Hindi को बड़े ही ध्यान से पढ़िए |
लाइफ में हमें हमेशा नए नए चैप्टर पढ़ने को मिलते हैं पर हममें से बहुत कम लोग होते हैं जो जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi को देख पाते हैं और mostly तो देख ही नहीं पाते।
जैसे हर इंसान अपनी जुबान के पीछे छुपा है अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो और हम उस दौर में जी रहे हैं जहां मासूमियत को बेवकूफी समझा जाता है और एक जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi ये भी है कि
बेटे की परख शादी के बाद ,बेटी की परख जवानी में, पति की परख पत्नी की बीमारी में, पत्नी की परख पति की गरीबी में, दोस्त की परख मुसीबत में, बहन की परख जायदाद में और औलाद की परख बुढ़ापे में होती है।
ऐसी ही लाइफ के बहुत सारे जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं आज मैं आपको कुछ ऐसे ही जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi बताने वाला हूं जिन्हें जानकर आपको जरूर हैरानी होगी
मगर यह सच है और लाइफ को समझने के लिए बहुत जरूरी है। तो अगर आप भी जानना चाहते हो इन सभी बातों को तो बस आप आखिरी तक इस पोस्ट को पढ़ते रहिये, तो चलिए दोस्तो जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi शुरू करते हैं |
दोस्तों जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi को विस्तार से जानते हैं और point to point मैं आप लोगो को समझाने की कोशिश करता हूँ |
जीवन के विचित्र सत्य – Facts of Life Quotes in Hindi
कोई भी लड़की स्ट्रगलिंग बंदे से शादी नहीं करना चाहती
दोस्तों सबसे पहला जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi की कोई भी लड़की स्ट्रगलिंग बंदे से शादी नहीं करना चाहती। प्यार वगैरा सब अपनी जगह हैं, हम साथ रहते हैं एक दूसरे को समझते हैं,
सब ठीक होने के बाद भी हर किसी के मन में ये सवाल जरूर आता है कि अगर वो लड़की किसी लड़के से शादी कर लेती है तो वो उसे कैसे रखेगा, कैसे वो उसके साथ खुश रहेगी। ये बात अजीब जरूर है मगर सच है हर इंसान का सामनेवाले से बात करने का अपना तरीका होता है ।
अगर आप चाहते हो कि आपकी पसंद से आपकी शादी हो तो जाहिर आपको लाइफ में कुछ ऐसा Achive करना ही होगा। लाइफ में कामयाब होना ही पड़ेगा जिससे आपकी पसंद आपको मिल सके।
जैसे जैसे आप मैच्योर और समझदार होंगे आपके दोस्त कम होते जाएंगे
हर दोस्ती में स्वार्थ छिपा होता है। ऐसे बहुत ही कम दोस्त होते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के हमारे साथ रहते हैं और इन्हीं को हम बेस्ट फ्रेंड कहते हैं। पहले जब हम स्कूल में होते हैं तो हमारे बहुत फ्रेंड्स होते हैं,
मगर जैसे जैसे स्कूल से कॉलेज और कॉलेज से जॉब की तरफ बढ़ते हैं तब पता चलता है कि फ्रेंड्स बस पहले ही बन चुके हैं जो बचपन से अब तक साथ हैं बस वही ठीक दोस्त हैं, बाकी तो सब सब भीड़ हैं
सिर्फ मतलब के साथ है और यही वजह कि मेच्योर होते होते आपकी दोस्ती कम हो जाती है। तो दोस्तों ये था जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi |
Exercise इकलौता एक ऐसा तरीका है जिससे आप अच्छे दिख सकते हैं
दोस्तों हम अच्छे दिखने के लिए नये नये नुस्खे अपनाते हैं। पूरी दुनिया किसी Cream के पीछे या तरह तरह के पाउडर खाना या कैमिकल से Face wash करना, ये सब चीजे हर किसी को सूट नहीं करती। अगर आप वाकई हेल्दी फिट और सुंदर दिखना चाहते हैं
तो सिर्फ Exercise ही इकलौता ऐसा तरीका है जिससे आप सुंदर दिख सकते हैं। तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi अच्छा लगा होगा |
Hard Work Success की गारंटी नहीं है
Hard Work और Smart Work में काफी अंतर होता है। दोस्तो Hard Work तो हर कोई करता है मजदूर भी करता है लेकिन सब लोग अरबपति नहीं बन पाते। यानि बात तो साफ है कि सिर्फ Hard Work हमें Success नहीं दिलवा सकता।
अगर आपको कामयाब होना है तो आपको Smart Work में Hard Work करना होगा। सिर्फ Hard Work नहीं करना हैं | तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi अच्छा लगा होगा |
कई बार हम सिर्फ एक्शन लेने से मतलब रखते हैं
दोस्तो एक बार एक आदमी अपनी कार को काफी अच्छे से साफ कर रहा था। काफी चमका रहा था कि तभी उसकी बेटी जो छोटी थी वो आकर कार की पिछली साइड पत्थर से रगड़कर कुछ लिखने लगी। अब जब ये आवाज आई और ये उसे देखने गया तो
उसने देखा कि बेटी के हाथ में पत्थर है और वो कार पर रगड़ रही है। फिर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने गुस्से में जाकर उसके हाथ को मोड़ दिया। अब जब हाथ मोड़ा तो उसकी एक अंगुली टूट गई। फिर उसने देखा तो उसे हॉस्पिटल लेकर गया।
वहां डॉक्टर को बुलाया, डॉक्टर ने पट्टी वगैरह की। कुछ देर बाद लड़की ने पापा से पूछा कि डैड मेरी उंगली कब ठीक होगी। अब अपने पछतावे को फील करता हुआ डैड कुछ भी नहीं बोलता। इसके बाद वो दोबारा अपनी कार के पास जाता और उसपर जोर से लात घूंसे मारने लगता है।
अब जब वो इस तरह अपना गुस्सा निकाल रहा होता है तभी उसकी नजर उस खरोच पर पड़ती है जो उसकी बेटी ने गाड़ी पर मारी थी वो उसे गौर से देखता तो उस पर लिखा होता है I Love You Dad। इसे देखकर वो आदमी और भी ज्यादा परेशान हो जाता है।
दोस्तो कई बार हम सिर्फ एक्शन लेने से मतलब रखते हैं। हमें सिर्फ अपना गुस्सा निकालना होता है जबकि वजह चाहे कोई भी हो और यार चीजों को हमारे इस्तेमाल के लिए बनाया गया है और इंसानों को प्यार के लिए मगर हम हमेशा उल्टा करते हैं।
हम इंसान को इस्तेमाल करते हैं और चीजों से प्यार करने लगते हैं, तो दोस्तों ये था जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi |
आप कभी भी सबको ख़ुश नहीं रख सकते
दोस्तों आप कभी भी सबको ख़ुश नहीं रख सकते, अगर आपने ऐसा किया तो आप बर्बाद हो जाओगे। देखो यार इस दुनिया में सबकी पसंद नापसंद अलग अलग है। किसी को आइसक्रीम बहुत पसंद है और किसी को नहीं।
किसी को कोई टीवी शो बहुत पसंद आता है और किसी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। तो अगर आप खुद को इस काम में लगाओगे कि सब लोग आपसे प्यार करें या सब लोग आपकी Respect करें तो ये कभी भी नहीं हो सकता।
आपने देखा जैसे YouTube पर कुछ बहुत बेहतरीन Videos होती हैं, उनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है या कई तो लेजंड के गाने होते हैं या Funny Videos, मगर कई लोग उन्हें उस पर भी Unlike का बटन दबा रखा होता है।
तो जब मैंने ये चीजें देखी तब मुझे यकीन हुआ कि इस दुनिया में सब लोग समझदार क्यों नहीं है। क्यों कोई बहुत अमीर होता है और कोई हमेशा ही पीछे रह जाता है क्योंकि सबका नजरिया अलग अलग है। कुछ लोग अगर किसी चीज को पसंद नहीं करते तो भी उससे नफरत नहीं करते।
मगर कुछ लोग जानबूझकर चीजों से नफरत करने लगते हैं। उन्हें बस हर चीज में कमियां नजर आती हैं तो अपने आपको ऐसे लोगों की गिनती में शामिल मत करो। मैं यह नहीं कहूंगा की हर चीज में अच्छाई ढूंढो।
पर अगर कोई चीज आपको नहीं पसंद तो उससे नफरत करने की भी जरूरत नहीं है। क्या पता वो चीज किसे पसंद हो। आपको बस खुद से मतलब होना चाहिए अपनी चीजों से प्यार होना चाहिए। अच्छी चीजों को सराहना चाहिए और कौन आप को Like नहीं कर रहा।
इस चीज से हमेशा के लिए हाथ छुड़ा लेना चाहिए।
80% लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी लाइफ में क्या चल रहा है
80% लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी लाइफ में क्या चल रहा है। पर उन्हें तब बहुत फर्क पड़ता है जब आपकी लाइफ में कुछ अच्छा चल रहा होता है। बहुत ही कड़वी है मगर बात काफी ज्यादा सच है।
आप कभी भी किसी को अपनी प्रॉब्लम बताकर देखना बहुत सारे लोग तो अंदर से खुश होते हैं कि सही हैं, इसके साथ ऐसा ही होना चाहिए था और जो रियल में आपकी इस प्रॉब्लम से दुखी होगा वो आप पर गुस्सा करेगा, आपके साथ सैड होगा
आपको रास्ते दिखाएगा और आपको भी ऑटोमैटिकली मालूम हो जाएगा कि वाकई ये मुझे कुछ मानता है पर जो गलत बंदे होंगे वो आपके अच्छे समय में आपसे मुंह फुलाकर घूमेंगे। उन्हें इस चीज से हद से ज्यादा फर्क पड़ेगा कि आखिर सब कुछ ठीक कैसे है
तो यार मुझे लगता है कि आपको कभी भी अपनी लाइफ की Problem या खुशियां सबसे शेयर नहीं करनी चाहिए जिनके साथ आपको वाकई लगता है कि उनसे दो बातें शेयर की जा सकती है ये तो अपने बंदे हैं सिर्फ उन्हीं से ही बातें शेयर करना पसंद किया करो, मगर सबसे नहीं
क्योंकि यहां एक चेहरे पर कई चेहरे लगाकर रखते हैं लोग। पता नहीं कौन सा हमारे साथ है और कौन सा हमारे खिलाफ।
जो टाइम आप Enjoyment में लगाते हैं वो कभी भी वेस्ट नहीं होता।
जो टाइम आप Enjoyment में लगाते हैं वो कभी भी waist नहीं होता। यार मैंने कई बार लोगों को ये बोलते हुए सुना है कि टाइम नहीं है पढ़ना है। ऑफिस का काम है वगैरह वगैरह। उन्हें यार ये लगता हैं कि पार्टी में जाने से या दोस्तों से मिलने से तो अच्छा है कि
इतने टाइम में हम पढ़ लेंगे या ऑफिस वगैरह का काम कर लेंगे। चलो ठीक हैं आप अपने काम को पहले नंबर पर रखते हों, मगर हर महीने का एक दिन ऐसा निकाला करो जिसमे आप खुद को सारे कामों से आजाद रखो।
उस दिन कोई टेंशन कोई फिक्र नहीं होनी चाहिए। उस दिन सिर्फ Enjoyment होगी। घूमना फिरना होगा और पार्टी होगी, यार असल में हम पढ़ाई की काम की टेंशन में जिंदगी को जीना भूल जाते हैं। हम ये भूल जाते हैं कि ये दुनिया हमारा घर नहीं है।
हम यहां सिर्फ घूमने आए हैं, हमारे दिन तेजी से बीत रहे हैं। हमारे पास सोचने को यादें होनी चाहिए ताकि बुढ़ापे में अपनी Real को rewind कर की सोच सकें कि हमने किस तरह अपनी लाइफ के ब्यूटीफुल days को जिया है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi अच्छा लगा होगा |
सूरज के सामने कितने भी काले बादल क्यों ना हो वो चमकना नहीं छोड़ता
सूरज के सामने कितने भी काले बादल क्यों ना हो वो चमकना नहीं छोड़ता, ये फैक्ट बहुत जरूरी है जिंदगी के लिए दोस्तो नेचर से हमें बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती हैं। सूरज के सामने बहुत काले बादल आते हैं दोस्तो कई बार तो दिन में भी अंधेरे जैसा हो जाता है।
बारिश बरसने लगती है आंधियां चलने लगती है। ये सिर्फ कुछ टाइम के लिए होता है और बादल बरसने के बाद छंट जाते हैं और फिर से धूप निकल जाती है तो आपकी लाइफ में जितने भी काले बादल छाए हैं उन्हें छाए रहने दो।
उनसे सिर्फ ठंडी हवा लो और खुद को ठंडा रखो, आप बनो सूरज जो इन चंद बुरे दिनों की वजह से चमकना नहीं छोड़ेगा, तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi अच्छा लगा होगा |
लोग शकल से जज तो जरूर करते हैं पर आपका एटीट्यूड उन्हें आपसे दूर जाने में और आपके करीब लाने में हेल्प करता है।
एक ऑफिस में एक न्यू लड़के की एंट्री हुई। उम्र करीब 20-21 साल होगी। देखने में एवरेज बंदा और पढ़ाई भी अभी कंप्लीट नहीं हुई थी तो ऑफिस के सब लोग उसे कुछ खास नहीं समझते थे। उसे बस छोटा मोटा काम दिया जाता और वो शाम तक उसे कंप्लीट कर देता था।
उस ऑफिस में करीब छह टीमों थी, हर टीम में लगभग 12 बंदे होंगे। अब उस कंपनी को एक Project मिलता है जिसे एक महीने में कंप्लीट करना था और वो भी बिना किसी गलती के क्योंकि जिस क्लाइंट से वो प्रोजेक्ट मिला था वो इंडिया से बाहर का था और काफी ज्यादा सक्सेस भी।
अब अगर ये Company एक महीने में उसका Project कंप्लीट करके दे देती है तो इस कंपनी को एक बहुत बड़ा पैकेज मिलेगा जिससे इस कंपनी के दिन बदलने वाले थे। कंपनी के ओनर से लेकर एम्प्लॉयी तक हर एक पर प्रेशर था
मगर उस Project में कुछ Excel के Mathematics के Formula लगने थे जो अगर कंपनी के सारे employ को मिलाकर भी करवाया जाए तो भी ये प्रोजेक्ट तीन महीने से पहले खत्म होने वाला नहीं था।
पर अपना ये न्यू लड़का था उसको मैथ्स में काफी ज्यादा interest था और Excel भी ठीकठाक आती थी तो इसने घर से एक्सल का एक ऐसा Formula तैयार किया जिससे उस काम को बिना Error के सिर्फ 25 days में कंप्लीट किया जा सकता था
तो इसने किसी को बिना बताए अपने तरीके से काम करना शुरू किया और मैनेजर ने जब चेक किया कि किस एम्प्लॉयी ने कितना records किए हैं तो उसमें इसका रिकॉर्ड सबसे ज्यादा निकले। मैनेजर हैरान हो गया कि आखिर इस ने इतना कैसे किया।
उसने उसके पास जाकर पूछा तो उसने बताया कि मैंने अपना एक फॉर्मूला तैयार किया था जिससे काम जल्दी हो सकता है। मैनेजर खुश हो गया उसने पूछा कि तुमने हमे बताया क्यों नहीं। फिर उसने कहा कि मुझे लगा कि आप मेरी बातों को सीरियस नहीं लोगे।
फिर इसी के फोर्मुले से फाइल को 25 दिन में कंप्लीट किया और भेजा गया तो इनकी कंपनी का काम सबको पसंद आया और इन्हें वो पैकेज मिल गया। इस लड़के को अपनी टीम का लीडर बना दिया गया अब इसके अंडर पूरी टीम काम करती थी।
उस दिन सभी एम्प्लॉइज को एक बात अच्छे से समझ में आ गई कि किसी को भी सिर्फ लुक से जज करना गलत होगा और इस लड़के को भी ये बात अच्छे से समझ में आ गई कि पहले भले ही कोई आपको देखकर जज करे
पर आप अपने attitude से अपनी स्किल से किसी का भी दिल आसानी से जीत सकते हैं। दोस्तो ये थी कुछ बातें कुछ जीवन के विचित्र सत्य | Facts of Life Quotes in Hindi जो जिन्दगी में सबसे ज्यादा जरूरी है। मुझे उम्मीद है ये बातें आपको समझ आई होगी