दोस्तों आज मैं आपको ऐसी Heart Touching Story के बारे में बताऊंगा जिसे पढ़ने के बाद आपकी आंखों से आंसू निकल आएंगे | ये कहानी जितनी हार्ट टचिंग है उतनी दिलचस्प भी आपको ये कहानी पढ़ाने में बहुत पसंद आयेगा |
तो चलिए दोस्तों कहानी शुरू करते हैं दोस्तों शुरू करते है आज की Heart Touching Story को |
दिल को छू लेने वाली कहानी
दोस्तो एक कॉलेज में एक लड़की थी जिसका नाम अंजलि था जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत थी और समझदार भी थी | अंजलि ना किसी से झूठ बोलती थी और ना ही फालतू की बातें करती थी बस अपने काम से काम रखती थी |
उसी क्लास में एक लड़का था जिसका नाम रोहन था जो बहुत ही शर्मिला था | रोहन मन ही मन अंजलि को बहुत प्यार करता था वह अंजलि के अलावा और किसी लडक़ी के बारे नहीं सोचता था | रोहन अक्सर अंजलि के छोटे – मोटे काम कर दिया करता था बदले में जब अंजलि मुस्कुराकर रोहन को थैंक्यू बोलती थी तो वह रोहन बहुत खुश हो जाता था रोहन खुशी की कोई सीमा नहीं रहता था |
दोनो अक्सर साथ मे लंच करते थे साथ मे कॉलेज आते जाते थे ज्यादातर समय दोनों साथ मे रहते थे कॉलेज के बाद भी दोनों मोबाइल से बात करते थे | एक बार की बात है जब दोनों कॉलेज से छुट्टी होने के बाद साथ – साथ बाते करते हुए घर जा रहे थे तभी जोरदार बारिश होने लगी और आसपास रुकने के लिए कोई घर भी नही था फिर पास में ही एक पेड़ था | दोनों उस पेड़ के नीचे चले गए पेड़ बहुत छोटा था पानी की बून्द छन – छन कर उसके नीचे आ रहे थी |
ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनो एक दूसरे के बेहद करीब आ गए अंजलि को इतने करीब पाकर रोहन अपने जज्बातों पर काबू न कर सका उसने लड़की को प्रपोज किया लड़की भी मन ही मन रोहन को चाहती थी इसलिए वह भी राजी हो गई और इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा |
एक बार की बात है अंजलि उसी पेड़ के नीचे रोहन का इंतजार कर रही थी इंतजार करते – करते बहुत समय हो गई था अंजलि को एक – एक मिनट निकालना बहुत ही मुश्किल होने लगी फिर बहुत देर बाद रोहन आया रोहन को देख अंजलि नाराज हो गई |
अंजलि बोली तुमने इतनी देर क्यो लगा दी मेरी तो जान ही निकल गई थी यह सुनकर रोहन बोला जानेमन मैं तुमसे दूर कहां गया था मैं तो तुम्हारे दिल में ही रहता हूं तुम्हें यकीन ना हो तो अपने दिल से पूछ लो रोहन की प्यारी सी बात को सुनकर अंजलि अपना सारा गुस्सा भूल गई और वह दौड़कर रोहन से लिपट गई |
एक दिन दोनो उसी पेड़ के नीचे बैठे – बैठे बात कर रहे थे अंजलि पेड़ के सहारे बैठी थी और रोहन उसकी गोद पर सिर रख कर लेटा हुआ था तभी अंजलि बोली जानू अब तुम्हारी जुदाई मुझसे बर्दाश्त नहीं होती तुम्हारे बिना अब एक पल भी रहने का मन नही करता अब तुम मुझसे शादी कर लो नहीं तो मैं मर जाऊंगी |
रोहन ने झटके से अंजलि के मुंह पर अपनी उंगली रखा और बोला मेरी जान ऐसी बातें मत किया करो अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं कैसे जिंदा रहूंगा फिर रोहन ने अंजलि को समझाया, फिर कुछ सोचते हुए बोला तुम चिंता मत करो मैं जल्दी अपने घर वालों से बात करूंगा |
धीरे – धीरे काफी समय बीत गया एक दिन की बात है दोनों ही पेड़ के नीचे बैठे हुए थे उसमें रोहन का चेहरा बिल्कुल उतरा हुआ था अंजलि ने पूछा तो रोहन बहुत रोया फिर रोते हुए बोला जानू मैंने अपने घरवालों को बहुत समझाया पर वह हमारी शादी के लिए तैयारी ही नहीं है, जानू मै क्या करूँ मुझे कुछ समझ मे नही आ रहा है और उन्होंने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है |
यह सुनकर अंजलि का कलेजा फट पड़ा उसका मन हुआ कि वो जोर – जोर से रोये लेकिन उसने अपने जज्बात पर काबू पा लिया और बोली मैं तुमसे सच्चा प्यार करती हूं मैं तुम्हें कभी भुला नहीं सकती प्लीज मुझे माफ कर देना |
रोहन धीरे से बोला वैसे अगर तुम चाहो तो हम हमेशा अच्छे दोस्त बन कर रह सकते हैं अंजलि यह सुनकर जोर – जोर से रोने लगी रोहन ने उसे बहुत समझाया फिर दोनों रोते – रोते अपने – अपने घर चले गए | जाते – जाते लड़की बोली मैं तुम्हारे बिना एक पल भी नही रह सकती |
देखते ही देखते रोहन की शादी का दिन आ गया रोहन को यकीन था कि शादी में अंजलि जरूर आएगी वह इंतजार करता रहा पर वह नहीं आई लेकिन अंजलि का भेजा हुआ है गिफ्ट पैक जरूर मिला रोहन ने कांपते हाथों से उसे खोला और उसे देखते ही बेहोश हो गया |
गिफ्ट पैकिंग और कुछ नहीं खून से लथपथ अंजलि का दिल रखा हुआ था और साथ ही में थी एक चिट्ठी जिसमें लिखा हुआ था, “अरे पागल अपना दिल तो लेते जा वरना अपनी पत्नी को क्या देगा” |
दोस्तों किसी के लिए मोहब्बत टाइम पास होती है और किसी के लिए जिंदगी से बढ़कर अगर किसी से मोहब्बत करना तो उसे ताउम्र भी निभाना वरना क्या पता आपका हाल भी ऐसा ही हो जाय है जो उस दिन के बाद से रोहन ना ही जी सका और ना हीं मर सका उसकी सारी जिंदगी पछतावे और अफसोस में घुट – घुट कर कटती रही |
दोस्तो अगर आप भी किसी से दिल से प्यार करते हो अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हो तो आप अपने प्यार को जरूर निभाये |