आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है आपके अपने Story In Hindi वेबसाइट में हम आज फिर आपके लिए पूजा नेताम द्वारा लिखी गयी कविता Hindi Poetry About Life | “एक सच्ची सीख” की पंक्तिया लाये है जो आपको भावविभोर कर देंगी और आपको एक सच्चे इंसान बन्ने के लिए प्रेरित करेंगी |
“एक सच्ची सीख”
खौफनाक बर्बादी का सफर
देखकर दिल डरता है,
सत्य है कोई जीव
समय से पहले नहीं मरता है |
सूख और दुःख में धीरज रखना
हर पल नसीब का फल देता है |
दुःख से मिली शिक्षा को
तुम जल्दी भूल जाते हो
त्याग, प्रेम और सेवा छोड़
स्वार्थ और संचय में मर जाते हो |
विकास जितना करना है कर लो
पर सबको साथ लेकर चलो
स्वार्थी का दाग लगे न तुम पर
सत्य को साथ लेकर चलो
फिर पूजेंगे लोग तुम्हें भी
पर अहंकार कभी न करना तुम
फल लगने पर ही पेड़ झुकता है
चिंतन कर सीख लेना तुम ||
“कमाल होता है”
सफर करना कमाल होता है,
हमसफर बनना और भी कमाल होता है |
आसमां में उड़ना कोई बड़ी बात नहीं,
जमीं पर रहकर चाँद को छूना कमाल होता है |
दिल में रहना कमाल होता है,
ख्वाबों में बसना और भी कमाल होता है |
बुलंदियों पर पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं,
बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है ।
तो दोस्तों आपको पूजा नेताम द्वारा लिखी गयी ये कविता कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये और हम आपके लिये ऐसे ही नयी नयी कविता लाते रहेंगे इसलिये आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करके जरुर रख ले |