Hello Friends आज मैं समीर एक नयी कहानी लेकर आ गया हूँ आज की Horror Story In Hindi एक Hollywood Movie The Nun के ऊपर आधारित है जिसे पढ़ने के बाद आपको ये मूवी देखने का मन जरुर करेगा और मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूँ आपको ये Hindi Story और मूवी दोनों पसंद आयेगा |
तो चलिये दोस्तों आज की Horror Story in Hindi की शुरुवात करते है |
Horror Story in Hindi “The Nun”
God Ends Here, यानी भगवान यहाँ खत्म होता है
यही लिखा था एवी के काटा मॉनेस्ट्री के उस खौफनाक दरवाजे पर जिसके सामने दो नन्स खड़ी थी |
उनके पास अंदर जाने के अलावा कोई चारा नहीं था एक नन ने दूसरी नन से कहा आज हमें अपनी लाइफ सैक्रिफाइस करनी ही होगी वरना दुनिया में कोई भी जिन्दा नहीं बचेगा |
उन्होंने उस दरवाजे को खोला और कांटा मॉनेस्ट्री के अंदर चली गई वहां उनका इंतजार एक भयानक दिखने वाली नन कर रही थी जिसका नाम वैलिक था वैलिक ने एक नन पर हमला करके उसे वही मार डाला | मरते-मरते उस नन ने दूसरी नन को एक चाबी दी और कहा कि उसे ही ये करना होगा |
दूसरी नन ने वो चाबी ली और किसी चीज की तरफ भागी लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाती वैलिक उस पर भी हमला करने लगी लेकिन वह वहां से भाग गई और इससे पहले की वैलिक उस तक पहुंचती उसने फांसी लगाकर खुद को मार डाला |
जब इन दोनों नन के मरने की खबर रोमेनिया के एक महान Priest के पास पहुंची तो उसमें इन सब बातों की तहकीकात करने की सोची और वह अपने साथ एरिन नाम की एक नन को लेकर एवी आ गए जहां वह दोनों ने मारी गई थी |
सिस्टर एरिन के पास एक खास ताकत थी उन्हें बहुत से Visions आते थे जिसकी मदद से वह किसी अनहोनी को पहले ही देख ली थी | वो कभी-कभी आत्माओं को भी देख पाती थी और इसीलिए उस Priest ने सिस्टर एरिन को अपने साथ आने के लिए चुना था |
वह Priest और सिस्टर रात के समय एवी के पूरे कांटा मॉनेस्ट्री की छानबीन कर रहे थे जैसे ही वह मॉनेस्ट्री में घुसे उन्हें काफी बेचैनी सा महसूस होने लगा | अचानक उस पुरानी खंडहर में उन्हें सफेद लिबास में कुछ Monks की प्रोजेक्शंस इधर से उधर जाते हुए दिखी |
थोड़ा आगे गए तो वहां ऑब्जेक्ट अपने आप इधर से उधर हो रहे थे यह देखकर उन दोनों को समझ आ गया कि जरूर इस जगह पर शैतानी साया है तभी एक कोने में उस Priest को वो नन दिखी जिसने फांसी लगाकर खुद को मार डाला उसकी गर्दन टूटी हुई थी और उसका मुंह आधा सड़ चुका था |
अचानक उसने अपनी आंखें खोली और Priest पर हमला करके उसे एक ताबूत में कैद कर दिया | वही दूसरी तरफ सिस्टर एवी के काटा मॉनेस्ट्री में रह रही एक नन से टकरा गई उससे बात करने पर मालूम हुआ कि बहुत समय पहले वहां पर exorcism किया गया था |
जिसके दौरान हमारी दुनिया में पोर्टल खुल गया था उसी पोर्टल की मदद से कुछ शैतानी आत्माएं हमारी दुनिया में आने लगी थी वैलिक नाम की एक शैतानी आत्मा भी उसी पोर्टल के जरिए इस दुनिया में आई थी |
कहते हैं कि वैलिक बहुत ज्यादा खतरनाक है और जो कोई भी भगवान की पूजा करता है वैलिक उस इंसान को जिंदा नहीं छोड़ेगी |
सिस्टर एरिन ने उस नन से पूछा कि वह किस तरह वैलिक को हरा सकती हैं ऐसे में उस दूसरी नन ने कहा कि उसे सिर्फ जीसस क्राइस्ट की खून से मारा जा सकता है | उनका खून एक एंटीक Relics में बंद है और उस Relics को सिर्फ एक चाबी से खोला जा सकता है |
उस नन ने बहुत डरते हुए सिस्टर एरिन को वो चाबी दे दी | सिस्टर एरिन ने जैसे ही वो चाबी अपने हाथ में ली तभी उन्होंने कुछ नेगेटिव एनर्जी महसूस कि उन्हें घुटन होने लगी और उनकी आंखों के सामने एक ताबूत का विज़न आया वो समझ गई कि Priest किसी मुसीबत में है और वह उन्हें बचाने के लिए भागी | वह अपने विजन की हेल्प से उस ताबूत तक पहुंच गई |
उस ताबूत के अंदर बहुत से सांप थे जो Priest को अंदर से खींच रहे थे लेकिन एरिन ने Priest को किसी तरह बाहर निकाल ही लिया | जैसे ही Priest बाहर निकले सिस्टर एरिन ने देखा उन सारे सांपों के बीच वैलिक लेटी हुई थी जो कि Priest को बाहर नहीं जाने दे रही थी |
इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते वैलिक अचानक से गायब हो गयी | सिस्टर एरिन ने Priest को वो चाबी दी और उन्हें बताया कि वैलिक को कैसे खत्म किया जा सकता है | Priest ने पूछा कि उसे यह सब कैसे पता लगा सिस्टर एरिन ने कहा कि एवी की काटा मॉनेस्ट्री में रहने वाली एक नन ने उसे यह सब बताया |
इस पर Priest ने कहा कि कांटा मोनेस्ट्री में तो कोई भी नहीं रहता वो तो पूरी तरह से उजड़ा हुआ है | सिस्टर एरिन ये सुनकर बहुत चौक गई इसका मतलब ये चाबी उन्हें जिसने दी थी वह भी एक आत्मा ही थी जो वैलिक को हराने के लिए उनकी मदद कर रही थी |
Priest ने उस चाबी की मदद से कुछ मंत्र पढ़े जिससे उन्हें पता लग गया कि वो एंटीक Relics कहां पर है जिसमें जीसस क्राइस्ट का खून था | Priest ने सिस्टर एरिन से कहा आज हमें अपनी बलि देनी ही होगी वरना इस दुनिया में कोई भी जिंदा नहीं बचेगा |
वैलिक उनका वही इंतजार कर रही थी, जैसे ही अंदर घुसे वैलिक ने Priest को पकड़ लिया सिस्टर एरिन ने Priest के हाथ से चाबी ली और अपनी विज़न की मदद से उस एंटीक Relics को खोज निकाला | Priest मंत्र पे मंत्र पढ़े जा रहा था लेकिन वैलिक पर मानों कोई असर ही नहीं हो रहा था |
अंत में उसने Priest को बड़ी बेरहमी से मार डाला और वो सिस्टर एरिन के पास आ रही थी लेकिन सिस्टर एरिन ने उस Relics को खोज लिया था | वैलिक ने सिस्टर को उनकी गर्दन से उठा लिया लेकिन सिस्टर ने जल्दी से जीसस का खून वैलिक के ऊपर फेंक दिया |
देखते ही देखते वैलिक बुरी तरह से जलने लगी वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी और वहा से गायब हो गयी | सिस्टर एरिन जमीन पर गिर पड़ी लेकिन वह वैलिक को मारने में कामयाब रही |