Hello दोस्तों आज मैं आपको जो कहानी सुनाने जा रहा हूँ वो कहानी है | Pariyon ki kahani (परी और जलपुरुष की प्रेम कहानी), यह बहुत ही मजेदार कहानी है, तो आइये दोस्तों शुरू करते है Pariyon ki kahani (परी और जलपुरुष की प्रेम कहानी) की|
Pariyon ki kahani (परी और जलपुरुष की प्रेम कहानी)
बहुत समय पहले की बात है परी लोक में एक बहुत ही खुबसूरत और प्यारी परी रहती थी जिसका नाम प्रेरणा परी थी प्रेरणा परी बहुत समझदार और परोपकारी थी अक्सर दूसरों की जरूरत के समय मदद करती थी |
फिर एक दिन अचानक उसका मन पृथ्वी लोक घुमने का किया, फिर वह रानी परी के पस गई और बोली रानी परी मुझे पृथ्वी लोक घुमने जाना है, फिर रानी परी बोली ठीक है जा सकती हो, फिर प्रेरणा परी ने रानी परी से इजाजत लेकर उड़ते हुए पृथ्वी लोक आ गई |
फिर वह उड़ते उड़ते एक Sea (समुद्र) के किनारे आ गई वह Sea (अमुद्र) की लहरों को देखकर बहुत खुश हो गई उसका मन ख़ुशी से झूम उठा वह समुंदर किनारे Dance करने लगी गाना गाने लगी, अक्सर वह अब समुंदर किनारे आया करती थी और Sea (समुन्द्र ) की लहरों को देखती थी,अब उसे समुंदर की लहरों को देखना अच्छा लगने लगा था |
फिर एक दिन अचानक प्रेरणा परी ने समुंदर में एक जलपुरुष (Water man) देखा, प्रेरणा परी ने पूछा आप कौन हो, जलपुरुष ने कहा मैं एक जलपुरुष (Water man) हूँ और मेरा नाम हिरा है, आप कौन हो आप दिखने में बहुत सुन्दर हो, फिर प्रेरणा परी ने कहा मैं एक परी हूँ मेरा नाम प्रेरणा है और मै परी लोक से आई हूँ और अक्सर यहा आया करती हूँ फिर जलपुरुष ने कहा Your Welcome प्रेरणा परी, फिर प्रेरणा परी ने कहा धन्यवाद लेकिन आप यहा कैसे आये |
फिर जलपुरुष ने कहा मैं आज घुमने निकला था तो घूमते – घूमते यहा पहुँच गया, इस तरह दोनों के बीच दोस्ती हो गई, अब दोनों अक्सर समुंदर किनारे आकर मिला करते थे और बहुत सारी बाते किया करते थे | कभी परी अपने लोक के बारे में बताती थी तो कभी जलपुरुष (Water man) भी अपने लोक के बारे में बताता था, इस तरह दोनों के बीच की दोस्ती और गहरी होती गई और फिर दोनों को प्यार (Love) हो गया |
एक दिन जलपुरुष ने पूछा प्रेरणा तुम्हारा Birthday कब आता है, प्रेरणा ने कहा 28 January को, मेरे Birthday में तुम मुझे क्या Gift दोगे, फिर जलपुरुष ने कहा मैं तुम्हे एक सबसे Beautiful Flower दूंगा, और जलपुरुष ने कहा अच्छा ठीक है अब मैं चलता है, फिर प्रेरणा परी ने कहा इतनी जल्दी अभी तो हम दोनों के बीच सिर्फ दो ही घंटे बाते हुई है, फिर जलपुरुष ने कहा मैं जल के बाहर दो ही घंटे रह सकता हूँ अगर इससे ज्यादा रहा तो मेरी मौत हो जायेगी |
फिर प्रेरणा परी ने कहा फिर Shaadi के बाद कैसे करेंगे मै तो पानी में नहीं रह सकती, फिर जलपुरुष ने कहा तुम चिंता मत करो काले जादू से सब ठीक हो जायेगा, ऐसा कहकर जलपुरुष समुंदर में कूदकर चला जाता है और यह सब पूनम जलपरी देख लेती है और वह तुरंत जलपरी के मुखिया के पास जाती है और हिरा जलपुरुष की शिकायत कर देती है और बोलती है मुखिया काका हीरा एक परी से Shaadi करने जा रहा है ,उसने ऐसा करके वो हमारी के नियमो को तोड़ा है |
फिर मुखिया काका बोलता है अगर वो ऐसा सोच रहा है तो उसे जरुर सजा मिलेगी चलो हिरा के पास चलते है |
समुन्दर के पास में ही एक लड़की Walk कर रही थी जिसका नाम अंजली थी जो समुंदर की लहरों का Enjoy ले रह थी, अंजली बहुत ही Lovely और समझदार लडकी थी अक्सर वह दुसरो की Help करती थी |
तभी उसने देखा की एक जलपुरुष (Water man) समुंदर के किनारे बेहोश पड़ा हुआ था अंजली ने तुरंत उस जलपुरुष को समुंदर के अंदर डाला फिर वह जलपुरुष ठीक हो गया, वह जलपुरुष कोई और नही बल्कि हीरा ही था, थोड़ी देर बाद हिरा को होश आ जाता है, होश आने के बाद हिरा जलपुरुष, अंजली से पूछता है मैं होश में कैसे आया |
फिर अंजली बोलती है आप समुंदर किनारे बेहोश पड़े हुए थे मैंने आपको समुंदर में डाला तो आपको होश आ गया, फिर हिरा बोलता है आपका बहुत – बहुत धन्यवाद, फिर अंजली ने पूछा आप समुंदर के बाहर कैसे आये, तभी हिरा ने जवाब दिया मैं एक परी से शादी (Shaadi) करना चाहता था इसलिए जलपरी की जाति के लोगो ने मुझे अपने जाति से निष्काषित कर दिया और मुझे मरने के लिए समुंदर के बाहर फेक दिया |
फिर अंजली बोलती है ऐसा तो होता ही है जमाना प्यार का दुश्मन ही रहा है दो प्यार करने वाले बहुत कम मिल पाते है, क्या मैं तुम्हारी कुछ Help कर सकती हूँ, तभी हिरा बोलता है मैं दो घंटे के बाहर जल में नही रह सकता और मेरा समुंदर में रहना ठीक नही है अगर मैं समुंदर में रहा तो मुझे फिर से बाहर कर देंगे, क्या तुम मुझे अपने घर ले जा सकती हो मुझे वहा अपने बाथटब में रख लेना, plz मेरी Help करो |
अंजली, हिरा को अपने साथ ले जाती है और अपने बाथटब में पानी भरकर हिरा को रख लेती है, तभी अंजली कहती है हिरा तुम धीरे – धीरे बात करना अगर मम्मी को पता चल जायेगी तो वो मुझे डाटेगी, आगे क्या करना है वो बताओ, फिर हिरा बोलता है समुंदर के किनारे पास के गाँव में ही एक जादूगरनी है जो काला जादू जानती है वो मेरे और परी की शादी कराके मुझे इंसान बना सकती है |
तभी अंजली बोलती है प्रेरणा परी कहा मिलेगी, हिरा कहता है अभी सात दिन तक उसका जादुई परीक्षा (Exam) चलेगा तब उसके बाद वह आएगी फिर सब ठीक हो जायेगा, तभी पाँच ही दिन हुए थे कि अंजली की मम्मी उसके कमरे में जाती है तभी वह हिरा जलपुरुष को देख लेती है और अंजली को डाटती है और बोलती है इसे अभी घर के बाहर फेको |
अंजली, हिरा को घर के बाहर ले जाती है अंजली को कुछ समझ में नही आ रही थी की वो क्या करे और आसपास पानी भी नही था जहा हिरा को रख सके, ऐसे ही करते करते दो घंटे होने लगता है और हिरा के साँसे भी धीरे – धीरे कम होने लगता है, तभी अचानक प्रेरणा परी आती है और अपने जादुई छड़ी से एक बाथटब बनाती और उसमे पानी भरकर हिरा को डाल देती, फिर कुछ देर हिरा को होश आ जाता है |
तभी हिरा, प्रेरणा परी से बोलता है प्रेरणा तुम्हारा तो जादुई Exam चल रहा है ना तुम इतनी जल्दी कैसे आ गई, तभी प्रेरणा बोलती है मैंने तुम्हारे लिए अपना जादुई exam छोड़ दिया, कुछ देर बाद अंजली, प्रेरणा और हिरा जादूगरनी के पास जाती है और जादूगरनी प्रेरणा और हिरा की शादी कराती है तभी हिरा इंसान बन जाता है |
तभी प्रेरणा बोलती है धन्यवाद अंजली आज मैं बहुत ही खुश हूँ आज मैं तुम्हे एक वरदान देती हूँ तुम जब भी हंसोगी तुम्हारे मुह से एक Diamond निकलेगा |
इस तरह प्रेरणा परी और हिरा जलपुरुष की कहानी का अंत होता |