Hello दोस्तों मेरा नाम सोनम है आज मैं आप को इस पोस्ट में दिल को रुला देने वाली एक सच्ची प्रेम कहानी Sad Story in Hindi | अधूरी प्रेम कहानी बताने जा रही हु, ये ऐसी कहानी है जिसे पढ़ने के बाद आपके आँख से आंसू आ जायेंगे |
यह एक सच्ची घटना पर आधारित एक Emotional Love Story है, यह एक सच्ची प्रेम कहानी Sad Story in Hindi | अधूरी प्रेम कहानी है जो रुला देगी और साथ ही सच्चा प्यार क्या है ये भी इस Story के माध्यम से पता चल जाएगी |
तो चलिए दोस्तों एक सच्ची प्रेम कहानी Sad Story in Hindi | अधूरी प्रेम कहानी शुरू करते है और इस कहानी के माध्यम से जानते है एक सच्चा प्यार क्या होता है और सच्चे प्यार में क्या क्या चीज की जरूरत पड़ती है |
Sad Story in Hindi | अधूरी प्रेम कहानी
Delhi के एक Collage में अभि नाम का एक लड़का रहता था जो बहुत ही होनहार और ईमानदार था, उसी Collage में संजना नाम की एक लड़की रहती थी जो बहुत ही खुबसूरत,प्यारी और Simple लड़की थी, संजना की आँखे बहुत ही खुबसूरत थी साथ ही उसकी आवाज भी बहुत ही मीठी थी |
अभी,संजना को बहुत प्यार करता था, अपने जान से भी ज्यादा प्यार करता था | संजना भी अभी से प्यार करती थी, दोनों Collage में अक्सर साथ रहते थे दोनों साथ में लंच करते थे और दोनों पढ़ाई में भी एक दुसरे की मदद करते थे, दोनों साथ में कही बाहर घुमने चले जाते तो Movies देखने चले जाते, इस तरह दोनों अपनी लाइफ से बहुत खुश थे |
एक दिन दोनों फ़ोन से बात करते है
संजना –क्या कर रहे हो जान |
अभी – कुछ नही तुम्हे याद कर रहा हु जान |
संजना – हट पागल |
अभी – तुम क्या कर रही हो जान |
संजना – कुछ नही अपनी कुछ Friend से मिलने जा रही हु |
फिर कुछ समय बाद संजना अपनी Friend से मिलने चली जाती है, संजना की फ्रेंड का नाम रचना रहती है, संजना और रचना बहुत सारी बाते करते है |
रचना –तुम्हरा BF तुमसे कितना प्यार करता है |
संजना – बहुत ज्यादा प्यार करता है वो अपने जान से भी ज्यादा प्यार करता है और जल्दी ही हम शादी करने वाले है |
रचना – अरे पगली वो तुम्हे कोई सच्चा प्यार नही करता आजकल के लड़के सच्चे प्यार का झूठा वादा करते है और बाद में धोखा दे देते है |
संजना – लेकिन मेरा BF ऐसा नही है वो मुझे सच्ची मोहब्बत करता है |
रचना – अच्छा ठीक है अगर वो तुमसे सच्चा प्यार करता है तो तुम साबित कैसे करोगी ? चलो साबित करो |
संजना–साबित ? वो कैसे |
रचना – मेरे पास एक idea है |
संजना – क्या idea है ?
रचना – हम उसे कॉल करते है और यह कहेंगे की तुम्हारा Accident हो गया है, देखते है वह कितनी देर में आता है |
संजना – ओके ठीक है |
रचना, अभी को कॉल करती है और अभी को प्लान के मुताबित Accident वाली बात बताती है, अभी Accident वाली बाते सुनकर होश उड़ जाते है, वह पागलो की तरह गाड़ी चलाता हुआ जाता है, लेकिन रास्ते में ही उसकी Accident हो जाती है और अभी की मौत हो जाती है |
जब यह बात संजना को पता चलती है तो वह बहुत रोने लगती है, रो रोके संजना की बुरा हाल हो जाती है और पछता रही होती है, संजना के पास पछताने के अलावा और कुछ नही बचा था, इस तरह वह अपनी सारी जिन्दगी पछतावे में बिताती है |
तो दोस्तों यदि आप किसी से सच्ची मोहब्बत करते हो तो आपको किसी को साबित करने की जरूरत नही है, सच्चा प्यार वक्त आने पर अपना सबूत खुद दे देता है, सच्चा प्यार कोई साबित करने वाली चीज नही है, यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हो तो अपने प्रेमी के ऊपर विश्वास करो |
हर Relationship में कुछ ना कुछ झगड़े, Confusion होते है मगर खुशनसीब है वह लोग जिनकी जिंदगी में सच्चा प्यार होता है |
सच्चे प्यार की याद में कुछ शायरी आप लोगो के साथ शेयर करती हूँ
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है
हर लम्हा तेरा ही इंतजार करूँगा
जब तक जान है
मैं तुमसे ही प्यार करूंगा
तुम्हे भूलकर भी ना भूल पायेंगे हम
बस यही एक वादा निभा पायेंगे हम
मिटा देंगे खुद को जहां से
लेकिन तेरा नाम ना मिटा पायेंगे हम