हेलो दोस्तो आप लोगो का स्वागत है आज मैं इस पोस्ट में आप लोगो को Short Horror Stories in Hindi – एक खतरनाक तालाब की एक सच्ची कहानी बताने जा रहा हु जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे, दोस्तो यह कहानी मुझे गोरखपुर में रहने वाले मेरे एक दोस्त ने भेजा है क्योंकि आज मैं आप को जो सच्ची घटना बताने जा रहा हु यह गोरखपुर की है |
यह बहुत ही रहस्मयी और ख़ौफनाक कहानी है, तो चलिए दोस्तो Short Horror Stories in Hindi – एक खतरनाक तालाब कहानी की शुरुआत करते है और उस खतरनाक तालाब के बारे में जानते है ।
एक खतरनाक तालाब
दोस्तों आपने बहुत से ऐसे तलाब देखे होंगे जिसकी किस्से बहुत ही मशहूर और फेमस होते हैं, उन सभी तालाबों में से एक ऐसा भी तालाब है जिसका पानी पीने से लोगो की रूह काफ उठती है, दोस्तो है ना यह बहुत ही ख़ौफनाक और दिल दहला देने वाली, दोस्तों इस तालाब के आसपास भी लोग जाने से इतना क्यों डरते हैं ?
यह तो इस इस स्टोरी में हम आपको इस तालाब के रहस्य के बारे में बताएंगे, तो चलिए अब बात करते हैं इस तालाब के बारे में यह कहानी शुरू होती है गोरखपुर के एक गांव के पास एक ऐसा तालाब है जिसका पानी पीने से लोग डरते हैं जबकि वह पानी साफ भी है लेकिन फिर भी कोई नही पीता, भले ही प्यास कितनी तेज क्यों ना लगी हो, प्यास के कारण गला सुख रहा हो |
और प्यासे क्यों ना मर जाए, चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन वहां के लोग उस तालाब का पानी नहीं पीते, उस तालाब का नाम सुनते ही लोगो के रूह काफ उठती है लोग घबरा जाते है तो कई लोग कांपने लगते है, किसी का तो तबियत खराब हो जाता है तो कोई कई महीने तक बीमार रहता है |
आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बात है जो लोगों को वहां का पानी पीने से रोक रही है और इसकी वजह क्या है ? आखिर ऐसा क्या है उस तालाब में जिसका नाम सुनते ही लोगो के रूह काफ उठते है, भले ही गांव वालों के पास करने को काम नहीं है वह दाने-दाने के लिए तरस रहे हो पर उस तालाब के पास काम करने के लिए ग्रामीण तैयार नहीं होते |
उस तालाब के आस पास बहुत ही वीरान रहता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां एक बहुत ही खतनाक और बहुत बड़ी कोई महिला रहती है वह इतना खतरनाक है कि यदि कमजोर दिल वाला उसको देख लेंगे तो उसकी मृत्यु वही पर भी हो सकती है, लोग कहते हैं कि वह आज भी झाड़ियों में घूमती है |
कुछ बड़े बूढ़ों का दावा है कि उन्होंने उसे देखा भी है उसका चेहरा इतना भयानक है जो देख ले महीने भर होश ना आए, कुछ बड़े बुजुर्ग बताते है कि उसका चेहरा खून से लथपथ और कटा फटा है, उसके नाखून बहुत ही बड़े बड़े और बाल भी बहुत बड़े बड़े है, बड़े बुजुर्ग बताते है कि वह इंसानों से बदला लेती है ।
गांव वाले बताते हैं कि शाम 6:00 या 7:00 बजे के बाद यहां फिर अंधेरा होते ही वह आत्मा उस स्थान पर अपना कब्जा जमा लेती है और जो भी इस तालाब के पास जाता है वह रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है, लोगों का कहना है कि वहां जाने वाला कोई भी उसे देख नहीं पाता पर झाड़ियों के पीछे उसके होने का अहसास होता है |
उसके होने का अहसास ही लोगो को डरा देता है, कई तांत्रिक को बुला लिए लेकिन वो लोग भी कुछ नही कर पाए, उस तालाब के बारे में लोगो के अनुसार एक महिला को उसके पति ने जिंदा जलाकर मार डाला था वह महिला बहुत ही तड़प तड़प कर मरी थी, वह इतनी ज्यादा तड़पी थी जिसके बारे में आप लोग सोच भी नही सकते उसके बाद उसकी आत्मा यही भटकती है |
शाम होते ही गांव वालों का कहना है कि रोने और बचाओ बचाओ की तेज डरावनी आवाजें निकालती है वह लोगों से बदला लेती है वहां कोई नहीं जाता, यही कारण है कि तलाब वीरान पड़ा हुआ है ।