हेलो दोस्तो आप सभी का फिर से स्वागत है, आज मैं आपको इस post में The Best Ghost Stories in Hindi – Okiku Doll एक भयानक जापान की गुड़िया की, कहानी बताने जा रहा हु, दोस्तो आज की स्टोरी एक डॉल के ऊपर है एक ऐसी मिस्टीरियस डॉल जिसने अभी तक जापान में एक रहस्य बना के रखा है |
आखिर ये डॉल इतना रहस्यमयी क्यों है और क्यों आज भी दूर-दूर से इस डॉल को लोग देखने के लिए आते हैं ये डॉल जिसका नाम Okiku है इस डॉल के रहस्य का राज क्या है ? Okiku डॉल जिसका नाम सुनते ही लोगो की रूह क्यों कांप उठती है ? आखिर ये Okiku Doll कौन है ? और ये इतनी भयानक क्यूँ है ? जिसका खौफ पुरे जापान में है |
दोस्तो इस डॉल की सबसे रहस्यमयी चीज है वो है इसकी बाल जो अभी भी बढ़ते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, ठीक किसी इंसान की तरह, यह एक बहुत ही रहस्यमयी और डरावनी है, किसी डॉल का बाल कैसे बढ़ सकता है वो भी एक जीवित प्राणी के जैसा, वाकई में यह एक बहुत ही रहस्मयी और खौफनाक है |
दोस्तो मैं आपको बता दूं की बाल बढ़ना, नाखून बढ़ना किसी लिविंग थिंग की चीज है यानी वह चीज जो जिंदा है केवल उन्हीं के बाल बढ़ते हैं और नाखून बढ़ते हैं लेकिन एक डॉल जो कि एक नॉन लिविंग थिंग यानी जो जिंदा नहीं है उसके कैसे बाल बढ़ सकते हैं ।
इसी रहस्य के पीछे की एक कहानी मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आखिर कौन है ये Okiku डॉल ? तो चलिए दोस्तो The Best Ghost Stories in Hindi – Okiku Doll एक भयानक जापान की गुड़िया की कहानी शुरू करते है ।
The Best Ghost Stories in Hindi – Okiku Doll
ये बात सन 1918 की है एक सुजुकी नाम का एक लड़का था जो लगभग 17 साल का था, एक दिन वो एक मेले में गया और मेले में जाकर उसने एक डॉल देखी, वह डॉल देखते ही उसने खरीद ली, उसने अपनी छोटी बहन जो कि करीब 2 साल की थी उसे जाकर दे दी और उस डॉल का नाम Okiku रख दिया, वह डॉल उसकी छोटी बहन को बहुत ज्यादा पसंद आई |
वह लड़की उस डॉल के साथ हमेशा खेलने लगी हमेशा सोती थी रहती थी उस डॉल के साथ उसका बहुत ज्यादा लगाव हो गया था, एक साल बाद जब वह लड़की करीब 3 साल की हुई तो उसे एक बीमारी लग गई उसे जोरो से बुखार आने लगा इसी कारण अचानक से उसकी मृत्यु हो गई ।
जापान की प्रथा के अनुसार जब कोई भी मरता है तो उससे जुड़ी हुई चीज उसके साथ दफना दी जाती है और इसी के अनुसार इस डॉल को भी उसके साथ दफना दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ कारण कुछ भी हो उस डॉल को उसी के कमरे में रख दिया गया |
एक साल बाद जब उस लड़की की मां ने उसके कमरे को खोला और उसकी डॉल को उसके मेज पर जब पड़ी हुई देखी, उस डॉल को देखते ही वह हैरान रह गई , आखिर क्यों वह हैरान रह गई ? क्योंकि जब वह डॉल खरीद के आई थी उसके बाल उसकी केवल कंधो तक थे और वह बड़के उसके कमर तक आ चुके थे |
यह देखकर वह बहुत ज्यादा हैरान हुई, उसने अपने पति को भी बुलाया और अपनी बेटी को भी बुलाया वही पूरी बात बताई उनके परिवार ने यह मान लिया था कि इस डॉल के अंदर उनकी बेटी की आत्मा आ चुकी है और इसी में बसेरा करती है |
इसी को देखते हुए उन लोगों ने उस डॉल की किसी इंसान की तरह पालना पोषणा शुरू कर दिया, वह हमेशा उस डॉल का ख्याल रखते थे और समय-समय पर उसके बाल की कटिंग भी करते थे और जैसे ही उसके बाल कमर तक आते वैसे ही उसको काट कि उसे वापस ठीक कर देते थे |
कुछ सालों बाद उन्होंने अपना घर चेंज कर दिया लेकिन वह इस बार इस डॉल को अपने साथ लेकर नहीं गए बल्कि उन्होंने एक मंदिर में से सौंप दिया, उन्होंने इस डॉल को दिखाते हुए मंदिर के पुजारियों को पूरी बाते बताई, पुजारियों ने भी जब यह देखा कि इस दौर के सच में बाल बढ़ रहे हैं तो उन्होंने इस डॉल को रख लिया |
आज भी यह डॉल इवामिजावा नामक एक मंदिर में पाई जाती है जहां इसे देखने के लिए दूर-दूर तक लोग आते हैं और आज भी पुजारी इसके बाल काट के इसे वापस वैसे ही कर देते हैं ।