फ्रेंड्स आज मैं आपके साथ ऐसी The True Love Story शेयर कर रहा हूँ जिसे पढ़ने के बाद आपको प्यार का सही मतलब पता चल जाएगा इस कहानी को पढ़ने के बाद आपके प्यार करने का तरीका बदल जायेगा, प्यार शब्द का सही अर्थ पता चल जाएगा तो चलिए दोस्तो कहानी की शरुआत करते है |
सच्चे प्यार की कहाँनी | The Story of True Love
यह बात 5 साल पहले की है जब समीर कॉलेज में नया – नया आया था समीर जो एक समझदार लड़का था | एक महीना हो गया था लेकिन अभी तक समीर का कॉलेज में कोई दोस्त नही बना था वह अकेला रहता था |
एक दिन सुबह जब वह कॉलेज गया और अपने बैग को एक खाली टेबल पर रख दिया फिर क्लास में एक लड़की आई जिसने अपना बैग समीर जिस टेबल पर बैठा था, उसके पीछे एक टेबल खाली था वही खाली टेबल पर उस लड़की ने भी अपना बैग रख दिया जब टीचर क्लास में आई तो उन्होंने कहा कि जो भी क्लास में अकेले बैठे हैं वह एक दूसरे के साथ आकर बैठ जाए फिर क्या था वह लड़की समीर के साथ आकर बैठ गई |
जब समीर ने उस लड़की का नाम पूछा तो उसने अपना नाम नेहा बताई वह काफी शर्मीली लग रही थी गर्मी का मौसम था लेकिन फिर भी उस लड़की ने फुल स्लीव की टीशर्ट पहनी हुई थी अक्सर वह लड़की कॉलेज में हमेशा फुल स्लीव की टीशर्ट ही पहनकर आती थी |
पहले ही दिन समीर और नेहा के बीच काफी बातचीत हुई और अगले दिन फिर दोनो साथ में बैठ गए और दोनो के बीच फिर काफी बातचीत हुई अब दोनो एक दूसरे के साथ काफी घुलमिल गए थे |
अक्सर दोनो साथ मे खाना खाते थे घूमते फिरते थे दोनो को एक दूसरे से बात करना अब अच्छा लगने लगा था कॉलेज के बाद भी फोन पर बात होने लगी और सबसे अच्छी बात यह थी कि वह लड़की समीर में काफी दिलचस्पी लेने लगी क्योंकि समीर दिखने में हैंडसम नहीं था लेकिन फिर भी वह ज्यादा समय समीर के साथ ही रहती थी और धीरे – धीरे समीर भी उस लड़की पर दिलचस्पी लेने लगा था |
अब दोनो कॉलेज के बाद भी मिलने लगे और कुछ ही दिनों में एक दूसरे से प्यार करने लगे अब समीर को भी नेहा के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगने लगा था नेहा बहुत ही मासूम और बड़ी बड़ी आंखों वाली लड़की थी |
एक दिन शाम को नेहा ने समीर को फोन किया और कहा आज मैं घर पर अकेली हूं तुम आ जाओ हम साथ मे पिज्जा खाते हैं |
समीर नेहा के घर पहुंचा उसने पिज़्ज़ा मंगवाया और साथ में खाया फिर वे लोग एक साथ बैठकर सोफे पर बात कर रहे थे तब समीर नेहा के थोड़ा करीब आ गया था तभी नेहा ने समीर से कहा तुम्हें पता है कि तुम मेरे तीसरे बॉयफ्रेंड हो मेरा अफेयर किसी के साथ 1 महीने से ज्यादा नहीं चला |
समीर ने इस बात पर उतना ध्यान नहीं दिया तभी समीर ने नेहा से पूछा तुम हमेशा यह फुल स्लीव वाली टीशर्ट क्यों पहनती हो क्या तुम्हें गर्मी नहीं लगती | नेहा ने उस वक्त अपनी टीशर्ट को ऊपर किया और समीर ने देखा कि उसके गले और कलाई पर जलने के निशान थे वह निशान इतने भयानक लग रहे थे की वह निशान देखकर समीर सहम गया |
फिर नेहा ने रोते हुए समीर को बताया जब मैं 12 साल की थी तो तब घर में आग लग गई थी मेरे शरीर का काफी हिस्सा जल गया था इसलिए कोई मुझसे दोस्ती नहीं करता कोई मुझे प्यार नहीं करना चाहता मुझे पता है यह देखकर तुम भी मुझसे दूरी बना लोगे उस वक्त नेहा बहुत उस वक्त नेहा बहुत रो रही थी |
यह सुनते ही समीर एक मिनट के लिए चुप रहा और फिर वह भी रोने लगा समीर के आखों से भी आंसू निकलने लगे और फिर समीर ने नेहा को गले लगाया और कहा कि मुझे नफरत है, ऐसे लोगों से जो किसी की सुंदर दिल को छोड़ कर उसके शरीर की सुंदरता को देखते हैं |
मेरे लिए तुम कल भी सुंदर थी और हमेशा सुंदर रहोगी तुम्हें कोई जरूरत नहीं है फुल स्लीव वाली टी-शर्ट पहनने की, जरूरत है तो लोगों को अपनी सोच बदलने की और फिर बस उस दिन से दोनों के बीच सच्चा प्यार हो गया और फिर कुछ साल बाद दोनों को नौकरी मिल गई और फिर दोनों ने शादी भी कर ली |
तो दोस्तो इस The True Love Story से हमें यह सीख मिलती है कि प्यार दो आत्माओ का मिलन है प्यार दिल से किया जाता है ना कि शरीर से |
ऐसे ही Motivational Love Story पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करके जरुर रखें हम Daily Basis पे ऐसे ही Interesting Story लाते है और साथ ही कमेंट करके हमें अपना सुझाव जरुर प्रदान करें |