दोस्तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में ऐसी Undiscovered Love Story In Hindi के बारे में बताने जा रहा हूँ जो बहूँत ही रोमांचक और interesting है और साथ मे मजेदार भी है |
दोस्तो ये एक ऐसी प्रेम कहानी है जो बिना देखा होता है और सच्चा होता है अब आप सोच रहे होंगे कि बिना देखे कैसे कोई प्यार कर सकता है लेकिन दोस्तों में जो आपको Story बताऊंगा इसमे बिना देखे प्यार होता है |
दोस्तो बिना देखे प्यार का मतलब है उसकी छवि से प्यार करना उसकी छवि हम अपने मन बैठाते है और सोंचते है ये छवि हो सकती है किसी की आवाज सुनकर, किसी की text message पढ़कर, हम इन चीजों को link करके अपने मन मे छवि बनाते है और छवि से हमे लगाव हो जाता है, तो बेसिकली हम कोई message पढ़ते है या किसी की आवाज सुनते है तो उसकी एक story अपने mind में build up करते है, उस स्टोरी से हमे लगाव हो जाता है, दूसरी भाषा में कहें तो imagine करने लगते है जिससे हमें उस लड़का या लड़की से प्यार होने लगता है । तो चलिए दोस्तो कहानी की शुरुआत करते है |
अनदेखा प्यार (Undiscovered Love Story In Hindi)
दोस्तो ये कहानी एक लड़की की है जिसका नाम प्रिया है प्रिया दिखने में बहूँत ही सुंदर और प्यारी थी प्रिय 28 साल की थी और साथ ही प्रिया मुंबई में रहती थी और वही जॉब भी करती थी |
प्रिया शादी करना चाहती थी शादी के लिए कुछ लड़कों से बात करना शुरू किया लेकिन किसी से भी प्रिया को जुड़ाव या लगाव महसूस नहीं हूँआ, प्रिया को दिल से किसी के लिए feeling ही नही आ रही थी इसलिए वह मना कर देती थी ।
एक दिन जब प्रिया Facebook पर चला रही थी कि तभी Facebook chat पर राज नाम के एक शख्स का मैसेज आया कि hi, क्या आप मुझे जानती हो, प्रिया थोड़ा सोच में पड़ गई लेकिन उसने चांस लिया और हाँ जानती हूँ बोल दी, उसके बाद से दोनो के बीच रोज बातचीत शुरू होने लगी, दोनो ने अपने – अपने बारे मे बताया, ऐसी ही दोनों के बीच लंबी बातचीत चलती रही। राज जो कि ऑस्ट्रेलिया में था और प्रिया मुंबई में लेकिन दोनो को कभी भी महसूस नहीं हूँआ कि दोनो के बीच कितनी दूरी है।
दोनो ने एक महीने लगातार बातचीत की लेकिन प्रिया को लगा जैसे 1 साल से हम एक दूसरे को जानते है, समय बहूँत धीमी गुजर रहा था और दोनों लगातार बाते कर रहे थे लेकिन फिर भी ऐसा लगता था कि इतना काफी नहीं है | एक दिन दोनो ने तो लगातार 18 घंटे तक बातें की थी फोन की बैटरी खत्म हो जाती थी तो तुरंत अपने मोबाइल charge करके बात करते थे । प्रिया को राज की लत लग चुकी थी 1 दिन भी बात ना हो तो लगता था कि दिन ही पूरा नहीं हूँआ है ।
फिर एक दिन प्रिया ने राज से कहा I love you Raj मुझे तुमसे प्यार हो गया है क्या तुम मुझसे प्यार करते हो थोड़ी देर बाद राज ने जवाब दिया जी हां प्रिया, मै भी तुमसे बहूँत प्यार करने लगा हूँ | I love you to Priya, इस तरह दोनो के बीच प्यार का इजहार हूँआ |
फिर दोनों के बीच लगातार बातचीत चलती रही, इसके कुछ दिनों बाद ही प्रिया के पास एक पार्सल आया जिसमें कुछ पेपर थे | प्रिया ने जब उन पेपर को खोलकर देखा तो उस पेपर पर will you marry me लिखा हूँआ था जैसा ही प्रिया ने उन पेपर को पढ़ा वह बहूँत खुश हो गई और बिना देरी किये तुरंत शादी के लिए हाँ बोल दी |
फिर प्रिया ने शादी वाली बात अपने पेरेंट्स को बताई उसके पेरेंट्स ने मना कर दिया और प्रिया को समझाया लेकिन प्रिया नही मानी | फिर प्रिया ने अपने पेरेंट्स को समझाई और बोली मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे हो हम कभी मिले नहीं है, ना ही एक दूसरे को जानते है, लेकिन मै प्यार को महसूस करती हूं ,कुछ देर समझाने के बाद उसके पेरेंट्स भी मान गए ।
फिर कुछ दिन बाद राज ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आया तब दोनो पहली बार मिले वह पल बेहद खास था दोनों एक दुसरे को बस देखते रहे उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था दोनों एक दुसरे की ओर दौड़कर गये और एक दूसरे को गले लगा लिये | वो दोनों एक दुसरे पे इतना खों गये थे और गले लगे थे की आखिरकार एक गार्ड को आकर उन्हें वहां से जाने के लिए कहना पड़ा । फिर कुछ दिन बाद दोनो की शादी हो गई और अपनी जिंदगी खुशी – खुशी जीने लगे ।
तो दोस्तो इस कहानी से यह पता चलता है की प्यार को महसूस किया जाता है |